युवक से मारपीट के आरोप में छुरिया टीआई हटाये गये।
संतोष भूआर्य होंगे नए थाना प्रभारी।
CNI NEWS की खबर का असर।
बेहोशी की हालत में थाने के बाहर परिजनों को युवक मिला
छुरिया ;-राजनंदगाव
जिले के छुरिया थाने में प्रेम प्रसंग के चलते एक नाबालिक जोड़े को 112 वाहन के माध्यम से थाने लाया गया, लोक- लाज के भय से युवती के परिजनों ने रिपोर्ट लिखाने से मना कर दिया। मिला जानकारी के अनुसार छुरिया थाना मे युवती के परिजनों से लिखित पत्र के आधार पर नाबालिक युवती को परिजनों को सौप दिया था।
वही खबर है नाबालिक युवक द्वारा खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक छन्नी साहू जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी आज जिला अस्पताल दूर्ग मे मुलाकात किया जहाँ उन्हें पिड़ीत युवक ने बताया उन्हें छुरिया थाने में लेजाकर रात 12 बजे टी. आई.छुरिया द्वारा जमकर कर पीटा।गया
युवक ने आप बीती बताया उसे इस कदर पिटाई किया गया, युवक राहुल चक्रधारी निवासी रसमड़ा जिला दूर्ग थाने के बाहर बेहोश होकर गिर पड़ा, थाना कैंपस से ही आईटीबीपी के एक जवान ने किसी तरह अपने फोन से युवक के परिजनों को युवक के हालत की जानकारी दी, देर रात थाने के बाहर से युवक को बेहोशी के हालत में परिजनों ने दुर्ग के जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया।जीवन और मृत्यु की जंग लड़ रहे युवक को 14 घण्टे बाद होश आया।
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कहा युवक के साथ मारपीट करने वाले जिन पुलिस वालों द्वारा नाबालिक युवक पर बर्बता दिखाई उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की माँग है।
सी एन आई न्यूज छुरिया राजनांदगांव छत्तीसगढ से राजू मंडावी के साथ संतोष सहारें की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.