राजनांदगांव
नाबालिक लड़की से स्कुल के अंदर छेड़कानी करना आरोपी को पड़ा महगा
छेड़खानी के आरोपी को तत्काल किया गया गिर0
पड़ोसी गांव का ही निकला आरोपी
थाना डोंगरगांव – दिनांक 04.10.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव श्री उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुये दिनांक 02.10.2024 को प्रार्थिया ने थाना हाजिर अपने नाबालिक बेटी के साथ किसी बाहरी लड़के के द्वारा स्कूल के अंदर घुस कर छेड़खानी करने पर मना करने से आरोपी के द्वारा गाली गलौच कर जान से माने की धमकी देने की रिपोर्ट करने पर अप0धारा- 296 , 351(2),74 ,75 (1)(I) (II) ,333 BNS 8 पोक्सो एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान घटना की जांच कर आरोपी की पता तलाश कर आज दिनांक 03.10.2024 को आरोपी को गिर0 की कानुनी मंशा से अवगत कराकर , गिर0 किया गया , गिर0 की सूचना पजिन को दी गई है । आरोपी भूपेन्द्र यदू पिता स्व0 श्री संतोष यदु , उम्र – 23 साल, पता – ग्राम गोड़री ,थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगावं , छ0ग0 को ज्युडिशियल रिमांड पर 04.10.240को जेल भेजा गया है । थाना डोंगरगांव पुलिस की विवेचना कार्यवाही सराहनीय रहा है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.