पुलिस के द्वारा 10 प्रकरणों में कुल 70 लीटर महुआ, देशी, अंग्रेजी शराब कीमती 14830 रूपये जप्त कर 11 व्यक्तियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
थाना सांकरा - 01 प्रकरण में हरिलाल राणा के कब्जे से अवैध महुआ शराब कुल 3000 एमएल कीमती 600 रूपये को जप्त किया गया।
01 प्रकरण मे आल्हा सिडारके कब्जे से अवैध महुआ शराब कुल 3600 एमएल कीमती 1000 रूपये को जप्त किया गया।
थाना पिथौरा - 01 प्रकरण में नंद लाल पटेल के कब्जे से अवैध महुआ शराब कुल 4000 एमएल कीमती 800 रूपये को जप्त किया गया।
थाना खल्लारी - 01 प्रकरण में परमेश्वर सिन्ह के कब्जे से महुआ शराब कुल 3000 एमएल कीमती 600 रूपये को जप्त किया गया।
थाना बसना- 01 प्रकरण में रवि अहुाज को के कब्जे से अवैध देशी शराब कुल 4140 एमएल कीमती 2070 रूपये को जप्त किया गया।
01 प्रकरण में अमित दलाल के कब्जे से महुआ शराब कुल 3000 एमएल कीमती 600 रूपये को जप्त किया गया।
01 प्रकरण में सदानंद केवट के कब्जे से अवैध देशी शराब कुल 6000 एमएल कीमती 1200 रूपये को जप्त किया गया।
01 प्रकरण में लक्ष्मण सिदार के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब कीमती 1600 रुपए को जब तक किया गया
थाना बागबाहरा- 01 प्रकरण में निशा खान और जीवराखन गांडा के कब्जे से गोवा अंग्रेजी शराब कुल 27000 एमएल कीमती 1950 रूपये एवं देशी प्लेन शराब 8820 एमएल कीमती 4410 को जप्त किया गया।
थाना महासमुंद- 01 प्रकरण में भानु कोठारी के कब्जे से देशी प्लेन कुल 13680 एमएल कीमती 6840 रूपये को जप्त किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.