Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, October 2, 2024

थाना गैंदाटोला क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ग्रामों के 24 ग्रामिणों का कराया गया ऑखो का परीक्षण। 19 ग्रामीणों का सफल मोतियॉबिन्द ऑपरेशन। पुलिस विभाग द्वारा उद्याचल चेरिटेबल आई केयर हास्पिटल के सहयोग से कराया गया ग्रामीणों के ऑखों का सफल ऑपरेशन सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत की गई कार्यवाही

 राजनांदगांव 


थाना गैंदाटोला क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ग्रामों के 24 ग्रामिणों का कराया गया ऑखो का परीक्षण।



19 ग्रामीणों का सफल मोतियॉबिन्द ऑपरेशन।


पुलिस विभाग द्वारा उद्याचल चेरिटेबल आई केयर हास्पिटल के सहयोग से कराया गया ग्रामीणों के ऑखों का सफल ऑपरेशन


सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत की गई कार्यवाही 


आज दिनांक 02.10.2024 को श्री दीपक कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव के निर्देशन एवं श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत घोर नक्सल प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों के ऑखों के परीक्षण हेतु उद्याचल चेरिटेबल, 




आई केयर हास्पिटल राजनांदगांव में शिविर का आयोजन कराया गया। उपरोक्त शिविर में थाना गैंदाटोला के घोर नक्सल प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा ऑखों का परिक्षण कराया गया, जिसमें से 24 ग्रामीणों के ऑखों में मोतियाबिन्द की पहचान कर 19 ग्रामीणों के ऑखों का सफल ऑपरेशन कराया गया तथा 05 ग्रामीणों का जिसमें 01 के ऑखो मे मवाद होने से, 02 को बी.पी. बढ़ने एवं 02 का शुगर हाई होने के कारण 01 हफ्ते बाद ऑपरेशन के लिये पुनः उद्याचल चेरिटेबल, आई केयर हास्पिटल राजनांदगांव में बुलाया गया है। इस प्रकार का शिविर भी आगे लगाया जाकर ग्रामीणों का ईलाज जारी रहेगा। सिविक एक्शन प्लान के तहत किये गये इस प्रयास से आम नागरिकों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा तथा आम जनता का नक्सलियों को सहयोग न मिल सके और नक्सलियों के हौसले पस्त हो। इस शिविर में श्री दीपक कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव, श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, उद्याचल चेरिटेबल, आई केयर हास्पिटल राजनांदगांव के ट्रस्टी डॉ0 पुखराज बाफना, श्री उत्तम चन्द जैन, अक्ष्यक्ष श्री राजेन्द्र बाफना, उपाध्यक्ष श्री बृजकिशोर जी सुरजन, कोषाध्यक्ष श्री अशोक मोदी, सचिव श्री अतुल रायचा, ट्रस्टी विनेश चोपड़ा,  एवं श्री लोकेश कुमार कसेर, रक्षित निरीक्षक, रक्षित केन्द्र राजनांदगांव व उद्याचल चेरिटेबल, आई केयर हास्पिटल राजनांदगांव के अन्य डॉक्टर व नर्स उपस्थित थे।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad