रतनपुर क्षेत्र में जुआ खेलने वाले जुआरियों के विरूद्ध थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा अलग अलग 04 जगहों पर की गई घेराबंदी कर की गई रैंड कार्यवाही
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर....थाना रतनपुर क्षेत्र में जुआ खेलने वाले जुआरियों के विरूद्ध थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा अलग अलग 04 जगहों पर की गई घेराबंदी कर की गई रैंड कार्यवाही में पकड़े गये कुल 18 जुआरियान व जप्ती रकम कुल 9130रू.सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक नरेश चौहान, उप निरीक्षक कमलेश बंजारे,सउनि उदयभान सिंह, प्र.आर. सैय्यद अकबर अली,प्र.आर.उमाशंकर राठौर,प्र.आर.सत्यप्रकाश यादव,आर. लेखपाल खुसरो, शशीकांत कौशिक,संजय यादव,सुनील कोरी, हितेन्द्र लोनिया, महेन्द्र नेताम, गोविंदा जायसवाल का विशेष योगदान रहा हैं ।1 ) भोंदलापारा रतनपुर जुआ फड़ से व संतोष पटेल, आशराम गोड़, राहुल पटेल, दिलीप गोड़ से कुल 1920 रूपये,(2)ग्राम कलमीटार बाजार चौक के फड़ से व मिथलेश कुमार महिलांगे, अजय कुमार प्रजापति, रामभगत रजक, रोशन निर्मलकर से कुल 2500 रूपये(3) ग्राम कलमीटार नवातालाब पास के फड़ से व प्रमोद यादव, दुर्गेश निर्मलकर, राजेन्द्र जायसवाल, विजय धीवर कुल 2910 रूपये एवं(4)चिकनी घटियापारा रतनपुर पास के फड़ से व रामलखन कश्यप, सोम पाटले, शुभम कश्यप, दीपक कुमार कश्यप, रवि यादव, राहूल पाटले से कुल 1800 रूपये
चारो फड़ से व जुआरियों के जेब से कुल 9130 रूपये जप्त कर धारा - 3 (2) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही की गई ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.