मुख्यमंत्री ने थामा बल्ला,लगाए शांट्स बिलियर्ड्स, स्नूकर में हाथ आजमाए।
सी एन आइ न्यूज़ पुरुषोत्तम जोशी । छ.ग.प्रदेश .. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संस्कारधानी बिलासपुर में शहर के पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला “मल्टीपरपज़ स्कूल“ के मैदान को संवार कर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 21 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से तैयार किए गए मिनी स्टेडियम का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने मैदान में उतर कर बल्ला थामा और शॉट्स लगाए। इनडोर स्टेडियम में अवलोकन के दौरान उन्होंने बिलियर्ड्स स्नूकर में भी हाथ आजमाए। यहाँ फिजिकल एक्सरसाइज के लिए लगाए गए जिम में भी कसरत कर सभी को फिट रहने का संदेश दिया। लोकार्पण अवसर पर अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को क्रिकेट का बल्ला थामे और शॉट्स लगाते देख मैदान में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों में उत्साह नजर आया। सभी ने तालियों के साथ मुख्यमंत्री श्री साय का अभिनन्दन किया। उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने मैदान पर बॉलिंग की। मिनी स्टैडियम लोकार्पण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री साय का बिलासपुर में पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थीयों ने जोरदार स्वागत अभिवादन किया ।प्रतिभागियों ने पीएससी में हुए गड़बड़ी की निष्क्ष जांच कराने को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.