Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, November 28, 2024

पखांजूर:- श्रीराम फाइनेंस कंपनी एजेंट द्वारा फाइनेंस के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है।

 पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584



पखांजूर:- श्रीराम फाइनेंस कंपनी एजेंट द्वारा फाइनेंस के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है। 





बता दे की गोंडाहुर निवासी महिला शिबू बैरागी पति महानंद बैरागी 21 अक्टूबर 2023 को बजाज टीवीएस शोरूम पखांजूर में स्कूटी खरीदने पहुंची थी शोरूम में मौजूद श्रीराम फाइनेंस के एजेंट के द्वारा राशि प्राप्त कर कंपनी के खाते में आधी रकम जमा कर बाकी  राशि को अपने पास रख लिया।



महिला शिबू बैरागी ने बताया मैं स्कूटी खरीदने टीवीएस शोरूम पखांजूर गई थी जहां पर मैंने टीवीएस स्कूटी पसंद किया जिसकी कीमत ऑनरोड एक लाख चौदह हजार रुपए थी वहीं पर उपस्थित श्रीराम फाइनेंस के एजेंट मिलन बाला मेरे पास आकर बोला आपके पास जितनी राशि है आप मुझे दे दीजिए बाकी शेष राशि को मैं फाइनेंस कर दूंगा मैंने 63 हजार रुपए मिलन बाला को दिया और 41 हजार रुपए फाइनेंस करवा कर श्रीराम फाइनेंस कंपनी के सभी कागजों पर हस्ताक्षर कर गाड़ी लेकर घर आ गई।


एक वर्ष बाद जब श्रीराम फाइनेंस कंपनी की ओर से नोटिस आया कि आपकी गाड़ी का ब्याज और किस्त बहुत बचा है आप जल्द पटाए मेरे पैरों तले जमीन खिसक गया मैं तत्काल श्रीराम फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अमर दत्ता से बात की तो उसने पूरा सिस्टम देखकर बताया कि आपका डाउन पेमेंट 40 हजार रुपए था आप लोगों का ब्याज इसी कारण अधिक हुआ है। 

तभी मैने मैनेजर को जानकारी दी कि मैं तो 63हजार रुपए नगद जमा किया बाकी 41 हजार रुपए का फाइनेंस करवाया था मैनेजर ने जब एजेंट मिलन बाला से इस विषय पर बात किया तो उसने बताया कि मुझे 63हजार रुपए दिए थे मैंने इनका 40हजार रुपए कंपनी में जमा किया बाकी 23 हजार रुपए अपने पास रख कर लगातार तीन महीनो तक इनका ईएमआई पटाया है। 


इस संबंध में श्रीराम फाइनेंस कंपनी पखांजूर ब्रांच के मैनेजर अमर दत्ता ने बताया एजेंट ने गलती की है एजेंट को जब 63 हजार रुपए दिए गए थे तो उसे पूरा का पूरा राशि कंपनी के खाते में जमा करना था। 


इस संबंध में मिलन बाला से पूछने पर उसने बताया मुझसे गलती हो गई थी मैने नगद राशि को अपने पास रखा था परंतु बाद में ईएमआई के माध्यम से उनके लोन खाते में राशि जमा कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad