बालाघाट मध्य प्रदेश से,,,,,
जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
🖋️ कलम से समझौता नहीं 🖋️
🎤 अपनी नहीं निडरता से 🎤
,,,,,,,,,, क्राइम रिपोर्टर ,,,,,,,,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,गको
,,,,, कब मिलेगा न्याय ,,,,,,,,,
आज देश में संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर खुशियां मनाई जा रही है जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करके संविधान के बारे में बात की जा रही है देश संविधान से चलेगा बड़े-बड़े वक्ता अपने उद्घोष में यहां बात कह रहे हैं पर क्या सचमुच में आज देश संविधान से चल रहा है क्या जनता को संविधान के अनुसार न्याय मिल रहा है अगर सच में देश संविधान से चल रहा है तो फिर विपक्ष संविधान खतरे में है संविधान बचाना है ऐसे नारे लेकर के देश के सामने क्यों आ रहे हैं सवाल बना हुआ है,,,,,,,,,
,,,, महिला पर राजनीति ,,,,,,,,
बालाघाट जिले का एक चर्चित मामला भूपेंद्र सुहागपुरे युवा भाजपा जिला अध्यक्ष पर एक शिक्षिका ने शारीरिक शोषण शादी का झासा देकर के कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाएं परंतु शादी की बात आई तो युवा जिला अध्यक्ष ने शादी से मना करके जातिगत रूप से अपमानित किया जिसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई परंतु दुर्भाग्यपूर्ण बात यहां है कि अभी तक युवा जिला भाजपा अध्यक्ष को गिरफ्तार नहीं किया गया आखिर पुलिस प्रशासन अभी तक भूपेंद्र सुहाग पूरे को गिरफ्तार क्यों नहीं कर सकी ऐसे सवाल कांग्रेस पार्टी उठा रही है और जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रही है,,,,,,
,,,,, कांग्रेस के साथ दो संगठनों ने गिरफ्तार करने की मांग ,,,,,,,,
कांग्रेस पार्टी से जिला अध्यक्ष संजय ऊईके महिला कांग्रेस बालाघाट वर्तमान विधायक अनुभा मुंजारे जी साधना भारती नूरी खान ने विपक्ष के नाते भाजपा युवाजिला अध्यक्ष भूपेंद्र सुहाग पूरे की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरा सड़क पर उतरने की बात कही परंतु इन चीजों का कोई भी मतलब नहीं निकला बस राजनीति चलती रही,,,,,,,,,
भीम आर्मी ने भी सोपे ज्ञापन भूपेंद्र सुहागपुरे की गिरफ्तारी के लिए भीम आर्मी ने एसपी कार्यालय में दिया ज्ञापन इसी कड़ी में अब ओबीसी महासभा भाजपा युवा जिला अध्यक्ष को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए सामने आए ओबीसी महासभा ने तो 6 दिसंबर को बालाघाट बंद करने का आह्वान भी कर दिया उमेद लिलहारे जी ने 5 तारीख तक की गिफ्तारी नहीं हुई तो 6 तारीख को बालाघाट बंद करेंगे इस मामले में एसपी एवं कलेक्टर महोदय को एक समाचार न्यूज़ के माध्यम से आवेदन देने की बात कही,,,,,,,
,,,,,, सरकार बनाने में महिला निर्णायक ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
किसी भी प्रदेश की सरकार को बनाने के लिए महिला मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है मध्य प्रदेश महाराष्ट्र मैं यह बात साबित हुई लाडली बहन मध्य प्रदेश में लाड़की बहन महाराष्ट्र में फिर भी आज एक महिला इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है आखिर जो अधिकार संविधान ने महिलाओं को दिया है तो फिर उस शिक्षिका महिला के साथ गलत करने वाले व्यक्ति कानून की पकड़ से बाहर क्यों है सवाल बना हुआ है,,,,,,,,
,,,,, राजनीति चरम सीमा पर ,,,,,
एक तरफ कांग्रेस दूसरी तरफ भाजपा,,,,,, दोनों ही पार्टी की महिला लीडर महिलाओं के साथ दुष्कर्म अपराध अत्याचार करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए एक साथ नहीं आती है बस महिलाओं के नाम पर राजनीति करती है कैसे मेरे भारत देश का दुर्भाग्य है कि महिला ही महिला को नहीं समझ रही अपनी पार्टी की छवि नाम को बचाने के लिए अपराधियों को सजा दिलाने की बजाय एक दूसरे के राज्य में हो रही महिलाओं के साथ शर्मसार घटना को देश के सामने बताने का कार्य करती है एक दूसरे के ऊपर इल्जाम लगाते रहती है भाजपा शासित राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार अत्याचार हत्या पर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर आकर के हल्ला करती है पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन करने की बात करती है,,,,,, परंतु अपने राज्य में हो रहे महिला अपराधों पर मौन बैठे रहती है,,, दूसरी तरफ कांग्रेस शासित प्रदेशों में महिलाओं पर अत्याचार दुष्कर्म अपराधों पर भाजपा बड़ी-बड़ी बातें करती है इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर जाती है आखिर ऐसा क्यों तेरा राज्य मेरा राज्य इस भूल भुलैया में कहीं ना कहीं महिलाएं शिकार हो रही है कहीं राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए अपराधी कहीं पैसों के दम पर दबंग व्यक्ति पक्ष विपक्ष की लड़ाई में बचकर निकल जाता है आखिर हमारे देश का संविधान हमें यहां नहीं सिखलाता कब इस देश में राजनीति छोड़कर के पक्ष विपक्ष ऐसे अपराधों को रोकने के लिए राष्ट्रहित के लिए सामने आएंगे या कभी नहीं सवाल बना हुआ है,,,,,,,,
बालाघाट मध्य प्रदेश से,,,,,
जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.