जिला स्तरीय पत्रकार संगोष्ठी ,पत्रकार परिचय एवम एकता सहित पत्रकारिता से संबंधित अन्य विषयों पर गंडई में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
गंडई पंडरिया / खैरागढ - प्रेस क्लब गंडई के तत्वाधान में जिला स्तरीय पत्रकार परिचय एवं संगोष्ठी सहित अन्य विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन भड़भड़ी जंगल जो गंडई से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है में माँ दुरपता मंदिर के समीप वनों से आच्छादित स्थान पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर लगभग 1:00 बजे हुई सर्वप्रथम प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल अग्रवाल,हरिशंकर साहू,अध्यक्ष विनोद नामदेव एवं आए हुए अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना किया गया।ततपश्चात छत्तीसगढ़ की राज्य गीत अरपा पैरी की धार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई उक्त कार्यक्रम में खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के लगभग 40 से अधिक पत्रकार शामिल हुए, इस दौरान जिला अध्यक्ष सज्जाक खान ,जिला प्रेस क्लब संरक्षक खिलेंद्र नामदेव, मोहम्मद याहिया नियाजी, विनय जंघेल, गुलशन तिवारी, रवि रजक ,अनुराग शांति तुर्रे, सुखनंदन चतुर्वेदी, विनोद नामदेव, अनिल अग्रवाल ने सभी पत्रकारों को संबोधित किया और अपने विचार रखें। संगोष्ठी कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों का परिचय उन्हीं की जुबानी कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया जिसमें जिले भर से आए हुए पत्रकारों ने अपने बारे में मंच में आकर परिचय दिया ।इसी दौरान अतिथि पत्रकारों का प्रेस क्लब गंडई के संरक्षक अनिल अग्रवाल,हरीशंकर साहू, दिलीप ओगरे,अध्यक्ष विनोद नामदेव,सचिव रोहित देवांगन ,महासचिव रत्नेश कुलदीप ,उपाध्यक्ष सुखनंदन चतुर्वेदी,कोषाध्यक्ष नंदकिशोर साहू,सहसचिव संजय नामदेव,सदस्य अवधेश मिश्रा दामोदर वैष्णव, ओंकार साहू,के द्वारा आए हुए सभी अतिथि पत्रकारों का सम्मान पेन,डायरी,और प्रशस्ति पत्र भेट कर किया गया, इस दौरान खैरागढ़ छुईखदान गंडई के जिला अध्यक्ष सज्जाक खान एवं वरिष्ठ पत्रकार विनय जंघेल का सम्मान शाल,श्रीफल एवम प्रशस्ति पत्र भेट कर किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन रत्नेश कुलदीप एवं सुखनंदन चतुर्वेदी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया , वही कार्यक्रम का आभार सचिव रोहित देवांगन के द्वारा किया गया, पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब गंडई के अध्यक्ष विनोद नामदेव ने पत्रकारिता के स्तर को ऊंचा उठने के लिए 10 से अधिक बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित पत्रकारों के सामने अपनी बातें रखी जिलेभर से आए सभी पत्रकारों ने पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों ने मिलकर वन भोज का आनंद लिया।उक्त जिला स्तरीय संगोष्टि कार्यक्रम में केसीजी जिले के गंडई क्षेत्र से यावर खान नियाजी,संगीत चौबे,चंद्रेश महिलांगे,विश्वराज ताम्रकर,रोहन साहू,गंगा राम पटेल,ख़ैरागढ़ क्षेत्र से मोहम्मद याहिया नियाजी,प्रशांत सहारे,नीलेश कुमार यादव,प्रदीप बोरकर,सोमेश लहरे,आलोक श्रीवास,दिनेश साहू,खिलेंद्र नामदेव,जितेंद्र सिंह गौर,किशोर सोनी,रवि रजक,मंदीप सिंह,साकेत श्रीवास्तव,विमल कुमार बोरकर,सन्नी यदु,तुलेश सिन्हा, जितेंद्र यादव,अनुराग शांति तुर्रे,मनोहर सेन छुईखदान क्षेत्र से विनय जंघेल,शैलेन्द्र तिवारी,संजय शर्मा,सज्जाक खान,दीनदयाल यदु,दीपक देशमुख,बाजार अतरिया से सुरेश कुमार वर्मा,मीना पाल,उदयपुर से गुलशन तिवारी सहित जिले के अन्य क्षेत्रों से पत्रकार शामिल हुए। सभी पत्रकारो ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस प्रकार का आयोजन होते रहना चाहिए।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.