गैंती से वार कर हत्या करने के आरोपी सहित सहयोगी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ - मामूली झगड़ा विवाद पर गैंती से मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी को कोतरारोड पुलिस ने उसके सहयोगी के साथ विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
कोतरारोड थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आज डीएसपी अखिलेश कौशिक ने इस हत्याकाण्ड में सहयोगी सहित दो आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी। डीएसपी कौशिक ने बताया कि गत दिवस 29 अक्टूबर को प्रार्थी बन्धुराम उरांव पिता स्व. मंगल उरांव उम्र 65 वर्ष निवासी सरवानी थाना खरसिया जिला रायगढ हा.मु. पतरापाली विरेन्द्र कुमार उरांव का किराये का मकान थाना कोतरारोड जिला रायगढ (छ०ग०) ने थाना कोतरारोड में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 अक्टूबर की प्रातः लगभग छह बजे इसका लड़का दिलेश्वर उर्फ बोलो उरांव (30 वर्ष) का साथी राजू शर्मा , परमेश्वर सतनामी जो पतरापाली में ही रहते हैं। इसके घर आकर राजू शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को लगभग ग्यारह बजे तीनों एक साथ पतरापाली तालाब के पास शराब पिये , उसके बाद तीनों भोलू मुर्गा दुकान तिराहा के पास बैठे हुये थे। फिर 29 अक्टूबर को तीन बजे राम उरांव अपनी सायकल से आया जिसके साथ दिलेश्वर का विवाद हुआ। दोनों के बीच बहसा बहसी में दिलेश्वर ने राम उरांव को तीन - चार थप्पड मारा , तब राम उरांव गुस्से में आकर घर गया और गैंती (टांगी) से दिलेश्वर के सिर के बीचों बीच मारकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी घटना में प्रयुक्त गैंती (टांगी) को लेकर रातो रात खैरपुर पहुंचा और अपने बड़साला लक्ष्मी प्रसाद उरांव को सारी घटना बताकर उसे घटना में प्रयुक्त हथियार को छिपाने दे दिया। आरोपी लक्ष्मी प्रसाद उरांव ने आरोपी की मदद की और फिर दोनों मूल निवास जशपुर भागने के फिराक में थे। तत्काल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी अपने स्टाफ के साथ क्षेत्र में आरोपियों की घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को हत्या के अपराध क्रमांक 373/2024 धारा 103(1) बीएनएस में गिरफ्तार कर कोतरारोड पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर मामले के संपूर्ण का त्वरित पटाक्षेप में थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक थाना कोतरारोड प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी , प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय , आरक्षक संदीप कौशिक , संजय केरकेट्टा , टिकेश्वर यादव , मनोज जोल्हे , राजेश खाण्डे और चन्देश पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपीगण -
राम उरांव पिता समय लाल उरांव उम्र 28 वर्ष निवासी बाजार पारा पतरापाली थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ और लक्ष्मी प्रसाद उरांव पिता लोधाराम उम्र 35 वर्ष निवासी मांझापारा खैरपुर थाना कोतरारोड जिला रागयढ़ (छत्तीसगढ़)।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.