पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
कलम से समझौता नहीं
अपनी बात निडरता से
, माने गांव में अवैध खनन,
बालाघाट जिले की पंचायत में अवैध खनन हो रहा है जिसकी जानकारी हमारे चैनल के माध्यम से और अन्य लोगों की शिकायत के माध्यम से की गई थी माननीय कलेक्टर महोदय ने तत्काल अवैध खनन रोकने के लिए खनन विभाग को आदेशित किया था खनन माफिया ने अवैध खनन बंद तो कर दिया परंतु मानेगांव सरपंच कटरे के द्वारा अवैध खनन करवाया जा रहा है मानेगांव सरपंच के द्वारा अवैध खनन की परमिशन लिया गया है परंतु सरपंच से दूरभाष के माध्यम से बात करने पर यहां नहीं बताया जा रहा है कि किस विभाग ने आवैध खनन की परमिशन दिया है सरपंच के द्वारा बताया जा रहा है शासकीय कार्य पर आवेध खनन करके मुरम डाला जा रहा है परंतु मानेगाव सरपंच कटरे के द्वारा नहीं बताया जा रहा है कि किस विभाग ने आवेध खनन करने की परमिशन दिया गया है माने गांव के लोगों को मुश्किल से 5 से 4 ट्रैक्टर ट्राली की जरूरत पड़ती है परंतु मानेगांव सरपंच के द्वारा सैकड़ो ट्रिप अवैध खनन करके मुरूम निकाला जा रहा है जहां से मुरम निकाला जा रहा हैl वहां जंगल की है आगे के समाचार में इसकी पूरी जानकारी देगे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.