Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, November 27, 2024

अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु कबीरधाम पुलिस का व्यापक अभियान

 अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु कबीरधाम पुलिस का व्यापक अभियान



दिनांक: 26.11.2024


जिला कबीरधाम में अवैध शराब के कारोबार पर सख्त नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह छवई (IPS) द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के तहत जिला पुलिस ने एक व्यापक और प्रभावी अभियान की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक की निगरानी में, पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही की योजना बनाई और उसे सख्ती से लागू करना शुरू किया है।  


आज, 26.11.2024 को जिले के सभी थाना और चौकियों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराई गई, जिसमें स्थानीय जनता को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि अवैध शराब का कारोबार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुनादी में पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार यह बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।  


पुलिस अधीक्षक ने जिले में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट आदेश दिया था कि वे इस अभियान में पूरी सक्रियता से हिस्सा लें। उनके नेतृत्व में जिले के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने इस अभियान को सख्ती से लागू करने का संकल्प लिया है।  


पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि इस अभियान के तहत कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर अवैध शराब की बिक्री, परिवहन और अन्य संबंधित गतिविधियों को समाप्त किया जाए। साथ ही, पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों को चेतावनी दी है कि यदि वे अपनी गतिविधियाँ नहीं छोड़ते, तो उन्हें गिरफ्तारी और अन्य कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।  


यह अभियान अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दिशा में पुलिस अधीक्षक की दृढ़ नीतियों को दर्शाता है। पुलिस की यह कड़ी कार्यवाही अवैध शराब के कारोबार को समाप्त करने के उद्देश्य से पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, और इसे लेकर पुलिस का कोई भी समझौता नहीं है।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad