Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, November 4, 2024

मानिकपुरी पनिका समाज प्रांतीय उपाध्यक्ष परम आदरणीय सम्माननीय सुंदर दास मानिकपुरी जी को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र (मोमेंटो ) ,श्रीफल, गमछा व सेवफल प्राप्त हुआ ।

मानिकपुरी पनिका समाज प्रांतीय उपाध्यक्ष  परम आदरणीय सम्माननीय सुंदर दास मानिकपुरी जी को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र (मोमेंटो ) ,श्रीफल, गमछा व सेवफल प्राप्त हुआ । 



रायपुर। सवा लाख शिवलिंग स्थापित होने जा रहे एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग मंदिर सपाद लक्षेश्वरधाम-सलधा,वि.खं.- बेरला जिला- बेमेतरा , छत्तीसगढ़ में दीपावली महोत्सव आयोजित किया गया जहाॅं पर परमाराध्य परमधर्मधीश उतराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी"स्वामीश्री:" अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज जी "1008" श्री का आगमन हुआ जिसके  तहत प्रदेश स्तर के विविध  क्षेत्रों में सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों, टीवी  कलाकारों ,समाजसेवी, मानस मर्मज्ञ, समाज  उत्थान के  कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था ।  जिसमें  हमारे मानिकपुरी पनिका समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष  परम आदरणीय सम्माननीय सुंदर दास मानिकपुरी जी को आमंत्रित किया गया। जो समाज के प्रति सदा  समर्पित रहने वाले,सक्रिय,कर्मठ, जुझारू  व्यक्ति  जो समाज ‌की दिशा व दशा सुधारने  , समाज उत्थान एवं समाज के प्रति विशेष योगदान के लिये अर्थात महत्वपूर्ण भूमिका के लिये। जगद्गुरु स्वामि श्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती महाराज जी के आशिर्वाद प्राप्त के नामांकित हुआ जिसके तहत जगद्गुरु स्वामि श्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद व  प्रसाद स्वरूप।


उनके कर कमलों से प्रशस्ति पत्र (मोमेंटो ) ,श्रीफल, गमछा व सेवफल प्राप्त हुआ । जो पूरे मानिकपुरी पनिका समाज का गौरव का विषय रहा । हम ऐसे व्यक्तित्व के धनी परम आदरणीय, सम्माननीय सुंदर दास मानिकपुरी को पाकर हम गौरवान्वित हुये। इस शुभ अवसर पर दुर्ग जिला कोषाध्यक्ष/ प्रगति नगर भिलाई के अध्यक्ष परमआदरणीय /सम्माननीय किशुन दास मानिकपुरी जी (गुरुजी) , 

विकासखंड बेरला के अध्यक्ष आदरणीय कोमल दास मानिकपुरीजी ,

उपाध्यक्ष- परमआदरणीय सम्माननीय मनी दास मानिकपुरी जी को भी परमपूज्यपाद जगद्गुरु का सान्निध्य व दर्शनलाभ‌ का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

    

     जगद्गुरु स्वामि श्री : अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के‌ लिये बड़े-बड़े लोग लालायित रहते हैं तरसते हैं वह सौभाग्य हमारे समाज के परम आदरणीय श्री सुन्दर दास मानिकपुरी जी को प्राप्त हुआ जो हमारे समाज का नाम रौशन किया  जो हमारे विकास खण्ड -बेरला का नाम रौशन किया इसके  लिये, इस विशेष उपलब्धि के  लिये  आदरणीय सम्माननीय सुंदर दास मानिकपुरी जी को अन्तर्मन व हृदय की गहराई से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं सम्प्रेषित करते हैं-कोमल दास मानिकपुरी अध्यक्ष,मनीदास मानिकपुरी  उपाध्यक्ष,भूषण दास मानिकपुरी सचिव,डाॅ.रविदास मानिकपुरी कोषाध्यक्ष,जोगेश दास मानिकपुरी मीडिया प्रभारी,धीरदास मानिकपुरी संरक्षक, तुंगन दास मानिकपुरी संरक्षक एवं समस्त मानिकपुरी पनिका समाज वि.खं.-बेरला,जिला -बेमेतरा  ‌छत्तीसगढ़ ।

 



No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad