Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, November 24, 2024

शीला बाई खूंटे को उचित न्याय दिलाने भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित पहुंचे बलौदा थाना

 शीला बाई खूंटे को उचित न्याय दिलाने भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित पहुंचे बलौदा थाना



 पीड़िता शिला बाई खूंटे पति स्व. धर्मेंद्र खूंटे जांजगीर-चांपा जिला के बलौदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुची हरदी  भारती मानवधिकार ट्रस्ट में शिकायत पत्र दी थी जिसके जांच के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सहित जिला पदाधिकारी सहित टीम गठित किया गया जांच के दौरान शिला बाई खूंटे  के घर से खाने पिने की सामान को बाहर कर मकान को जे सी बी द्वारा बेरहमी से तुड़वा दिया गया




 काबिज में जमीन है जो की कच्चा मकान बना हुआ था बारिश और सांप बिच्छू के कारण पक्का मकान डोर लेवल बनाकर त्रिपाल लगाकर रह रही थी और रोजी मजदूरी कर नाबालिक चार बच्चों की पालन पोषण कर रही थी कुछ ही दिन पहले शिला बाई खूंटे के पति धर्मेंद्र खूंटे आकाशी बिजली गिरने से मृत्यु हो गया है शीला बाई खूंटे विधवा महिला है वह अत्यंत गरीब है शासकीय छुट्टी 7/11/24 को तहसीलदार आर आई पटवारी बलौदा थाना महिला एस आई के द्वारा अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए महिला एस आई द्वारा जातिगत गाली गलौज तुम चमार लोग जहां भी पाते हो वहां मकान  बना लेते हो ऐसा बोलते हुए घर से बाहर घसीटते हुए रोड में लाई जिसके इसके गंभीर स्थिति को देखते हुए112 को बुलाए गए फिर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा में ले जाकर भर्ती कराया गया बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जांच उपरांत जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया उस वक्त पीड़िता विधवा महिला के ऊपर एवं उसके चार नाबालिक बच्चे के ऊपर दया ना आई बच्चों द्वारा और बिलक बिलक कर  रोते रहे छत्रछाया के लिए भीख मांगते रहे लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा के बाद कोई भी दया ना दिखाई एवं घर से बेघर कर दी गई ऐसे प्रशासनिक अधिकारियों पर उचित कार्यवाही के लिए भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे द्वारा शिकायत पत्र के साथ जांच टीम को लेकर उचित न्याय एवं जांच करते हुए कार्यवाही के लिए बलौदा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से बात किया थाना प्रभारी द्वारा जल्द से जल्द जांच कर  उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया भारतीय मानवधिकार ट्रस्ट दिल्ली राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष मंजू लता टंडन द्वारा जाँच टीम गठित छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे जी प्रदेश उपाअध्यक्ष ओमप्रकाश कस्यप, सत्यनारायण सान्डे, प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम सूर्यवंशी, जिला जांजगीर चाम्पा अध्यक्ष शिवा कुमार, अकलतरा विधानसभा अध्यक्ष परमेश्वर पाटले एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे

देखना यह है कि जिम्मेदार शासन प्रशासन कार्यवाही करती है या नहीं 

जांजगीर से विक्रम कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad