अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी , खरीदी व बिक्री में संलिप्त 05 अन्तर्राज्जीय तथा 4 अन्य कुल 9 गांजा तस्करों को किया गया है गिरफ्तार।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन ,बिक्री रोकथाम हेतु जिला स्तर पर एक उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे 11 सदस्यीय Anti Narcoties Task Force टीम का गठन किया गया है। जिसमें उक्त टीम को end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही , स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारत्म्य में (01) दिनांक 06.12.2024 को मुखबिर सूचना मिली कि एक काले रंग के पल्सर मोटर सायकल क्र. OD26 B 2760 में दो व्यक्ति गांजा रखकर उड़ीसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे हैं कि सूचना पर पुलिस की Anti Narcoties Task Force टीम एवं थाना खल्लारी टीम के द्वारा एन.एच. 353 रोड में एक संदिग्ध मोटर सायकल में दो व्यक्ति कुछ सामान रखे आते दिखे जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) मानव भोई पिता गजेंद्र भोई उम्र 24 वर्ष जाति कोलता साकिन कांडेतरा थाना कोमना जिला नुआपड़ा उड़िसा (02) दुष्मंत बाघ पिता धुरंधर बाघ जाति यादव उम्र 25 वर्ष साकिन कांडेतरा थाना कोमना जिला नुआपड़ा उड़िसा का निवासी होना बताये। जिनके कब्जे से एक काला रंग, एक नीला काला रंग का पिट्ठू बैग एवं एक नीला सफेद रंग का झोला की लेने पर अधिक मात्रा में गांजा मिला। आरोपीयों केे कब्जे से तीनों बैंग के अंदर खाखी रंग के झिल्ली में पैक किया हुआ अवैध मादक पदार्थ वनस्पति गांजा कुल 29.090 किलोग्राम गांजा कीमती 5,81,800 रूपये एवं एक नग मोटर सायकल कीमती 40000 रूपये जप्त कर आरोपीयों के विरूध्द थाना खल्लारी में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गय। जिलें में गठित नार्कोटिक टीम के द्वारा उक्त गांजा किसके लिये लेकर जा रहे थे एवं कहाॅ से ला रहे थे,के सम्बन्ध में पता कर आरोपी जिस तक गांजा पहुंचाया जाना था (03) नसीम मोहम्मद उर्फ इरफान पिता अब्दुल मुनाफ उम्र 33 वर्ष सा. गोकुल नगर, चिश्चिया नगर टीकरापारा, रायपुर के सम्बन्ध में पता कर थाना खल्लारी की टीम को उक्त आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।जिस पर थाना खल्लारी के द्वारा उक्त अपराध धारा 20बी नारर्कोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इसी प्रकार पूर्व में (02) थाना बलौदा के अपराध क्रमांक 77/2024 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट* में दिनांक 13.10.2024 को वाहन चेकिंग दौरान फारेस्ट नाका सिरपुर दिनांक 13.10.2024 को मुखबिर सूचना पर आरोपीयों (01) महेश कुमार यादव पिता धनीराम यादव उम्र 21 वर्ष ग्राम बरेला थाना जरहागांव जिला मुंगेली (02) कोमल सोनकर पिता ठनकराम सोनकर उम्र 21 वर्ष साकिन ठाकुरीकांपा थाना जरहागांव जिला मुंगेली के कब्जे से एक काले रंग के बैग में रखा 04 नग प्लास्टिक झिल्ली में भरा कुल 04 किलोग्राम गांजा कीमती 80 हजार रू. ,एक काले रंग का मोटरसायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 बी क्यू 4613 कीमती 30000 रू. एवं 01 नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल कीमती 5000 रू. व 01 नग रियल मी कंपनी का मोबाईल कीमती 5000 रू , कुल जुमला- 1 लाख 20 हजार रूपये जप्त किया गया था। जिलें में गठित नार्कोटिक टीम के द्वारा आरोपीयों से पूछताछ एवं टेक्निकल एनालिसिस कर उक्त गांजा जिसके लिये ले जाया जा रहा था एवं जहां से लाया गया था के सम्बन्ध में पता कर आरोपी (03) प्रहलाद धुरी पिता सुरेश कुमार धुरी उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम बरेला थाना जरहागांव जिला मुंगेली( छ.ग ) जिसके लिया गांजा ले जाया जा रहा था एवं (04) झसकेतन राणा पिता क्षमानिधि राणा उम्र 34 वर्ष साकिन देवलगुड़ी तुसरा जिला ब्लांगिर ओडिसा जिससे खरीद कर लाया गया था के सम्बन्ध में थाना बलौदा की टीम के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना बलौदा के उक्त अपराध धारा 20बी नारर्कोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
तथा (03) थाना कोमाखान के अपराध क्रमांक 117/24 धारा 20बी नारर्कोटिक एक्ट* के प्रकरण में दिनांक 01.09.24 को मुखबिर सूचना के आधार पर स्कुटी टीवीएस क्रमांक OD 03 X 5140 में अवैध मादक पदार्थ गांजा की परिवहन करते आरोपी (01) मधु कुंभकार पिता उदय कुंभकार उम्र 39 वर्ष सा. अतरला थाना मुरीबहार, बलांगीर ओडिसा के कब्जे से 03 किलो ग्राम गांजा कीमती 98 हजार 800 सौ रूपये को जप्त कर आरोपी को धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। वार एक व्यक्ति को पुलिस जाॅच नाका नर्रा थाना कोमाखान में पकडा गया था जिलें में गठित नार्कोटिक टीम के द्वारा आरोपीयों से पूछताछ एवं तकनीकी तथ्यों के आधार पर कर पाया गया कि उक्त आरोपी थोडे थोडे मात्रा में स्वयं से गांजा एकत्रित करता है एवं उसे अपने रिश्तेदार (02) हुर्षिकेस बाघ उर्फ प्रेम बाघ पिता रूद्रधर बाध निवासी जुमना ओडिसा हाल पता स्टेशन चैक कुम्हारी जिला दुर्ग छ.ग. के पास छोड़ना पाए जाने पर उक्त आरोपी को मौका कुम्हारी, दुर्ग में जाकर थाना कोमाखान एवं टीम के द्वारा गिरफ्तार कर थाना कोमाखान के उक्त अपराध धारा 20बी नारर्कोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.