बालाघाट मध्य प्रदेश से,,,,,
पत्रकार जूनियर हिंदुस्तानी की खबर
🖋️ कलम से समझौता नहीं 🖋️
🎤 अपनी बात निडरता से🎤
भरवेली में जश्ने गरीब नवाज कॉन्फ्रेंस का आयोजन आज 10 दिसंबर को
जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर मँयल नगरी भरवेली जमा मस्जिद में 10 दिसंबर को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महान सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स के मौके पर भरवेली जमा मस्जिद कमेटी एवं के, जी, एन ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में 10 दिसंबर मंगलवार को जमा मस्जिद भरवेली में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें मेहमान मौलाना अहमद नक्शबंदी हैदराबादी के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के जीवन पर बयान करेंगे एवं देश दुनिया में मशहूर अपनी मीठी आवाज के लिए पहचाने जाने वाले शादाब व पैकर कोलकाता के द्वारा नाते रसूल पढ़ी जाएगी जामा मस्जिद की ओर से आम लंगर का भी आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में बालाघाट एवं आसपास के लोगों के शामिल होने की भी जानकारी मिल रही है जामा मस्जिद कमेटी ने तमाम ख्वाजा गरीब के चाहने वालों से कार्यक्रम में भारी मात्रा पर शामिल होने की गुजारिश की है,,
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.