ग्राम डिघारी (पाटन) के लोकप्रिय सक्रीय समाज सेवी श्री हेमंत दास मानिकपुरी के पूज्य पिता श्री लच्छू दास मानिकपुरी के दिनांक 9 दिसंबर 2024 को असामयिक दुखद देहावसान पर प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ ने दी उन्हें दी भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि
रायपुर छत्तीसगढ। दुर्ग जिला स्थित पाटन तहसील के ग्राम डिघारी निवासी मानिकपुरी पनिका समाज के सहज सरल विनम्र स्वभाव के लोकप्रिय संघर्षशील कठोर परिश्रमी सक्रीय समाज सेवी रहे श्री लच्छू दास मानिकपुरी का बीते दिनांक 9/12/2024 दिन रविवार को असामयिक दुखद देहावसान हो गया जिन्होंने अपने मृत्यु के पीछे अपनी पत्नी पुत्र पुत्रवधु सहित एक भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़ गए हैं,ज्ञातव्य हो कि दिवंगत लच्छू
पाटन क्षेत्र के लोकप्रिय सक्रीय युवा समाजसेवी श्री हेमंत दास मानिकपुरी जी के पूज्य पिता थे, जिनके इस दुखद देहावसान पर प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ ने संगठन की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री सदगुरु कबीर साहेब से यह प्रार्थना किया है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान देते हुए शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति साहस व संबल प्रदान करें।
श्रद्धानवत, डॉ, ललित कुमार मानिकपुरी प्रदेश अध्यक्ष एवं समस्त प्रांतीय संभागीय जिला ब्लाक तहसील ग्राम नगर शहर इकाई के पदाधिकारी गण एवं सामाजिक जन, प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.