रात्रि में घर घुसकर डरा धमका कर 50000/-रूपये की मांग करने वाले 03 आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर किया गया गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं मारूति वेन क्रमांक CG 04, B 6154 को किया गया जप्त
थाना छुरिया पुलिस की कार्यवाही
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 05.12.2024 की रात्रि में थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 09.30 बजे गांव का डोमेशर पडोती एवं उसके दो अन्य साथी उसके घर आकर दरवाजा खटखटायें। प्रार्थी के द्वारा दरवाजा खोलने पर आरोपियों ने चाकू दिखाकर 50000/-रूपये की मांग किया नहीं देने पर मां बहन की अश्लील गालियां एवं जान से मारने की धमकी देते हुये चाकू से वार करने का प्रयास कर रहा था कि बीच बचाव करते समय उसकी पत्नि एवं उसे हाथों में चाकू से चोटे आई है कि रिपोर्ट पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 324/2024 धारा 296, 118(1), 351(2), 119 (1), 3(5) BNSS, 25, 27 Arms Act. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों का पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ श्री आशिष कुन्जाम के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी श्री संतोष कुमार भुआर्य के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर सूचना मिलने पर आरोपी डोमेश्वर पडोती को ग्राम ठाकुरटोला, श्रवण उईके को ग्राम बजरंगीडीह एवं अश्वन गोड को ग्राम बरगा से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो उक्त अपराध घटना कारित करना स्वीकार करने से विधिवत गिरफ्तार किया गया ओरापियों कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग चाकू एवं मारूति वेन क्रमांक CG 04, B 6154 को जप्त किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया श्री संतोष कुमार भुआर्य, सहायक उपनिरीक्षक एस०एल०कंवर, आरक्षक देवीलाल साहू, फुलेन्द्र राजपुत, सत्येन्द्र कुमार डहरे, द्वारिका कलारी, भुनेश्वर वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी
01. डोमेश्वर पडोती पिता लखन लाल उम्र 30 साल साकिन गोपालपुर थाना छुरिया जिला राजनांदगांव
02. अश्वन मंडावी पिता कन्हैया मंडावी उम्र 33 साल साकिन बरगा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव
03. श्रवण उईके पिता अकतु राम उईके उम्र 45 साल साकिन बजरंगीडीह थाना बोरतलाव जिला राजनांदगांव


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.