चार लाख ब्यानबे हजार तीन सौ सड़सठ रुपये की धोखाधड़ी -गबन कर करीब दो वर्षों से फरार निजी फाइनेंस बैंक का पूर्व मैनेजर परमेश्वर पटेल गिरफ्तार
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
जिला पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल (भापुसे) के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व में 2023 से फरार आरोपी परमेश्वर पटेल को गिरफतार करने में सफलता मिली है मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रोमित कुमार साहू पिता किशोर साहू उम्र 28 साल निवासी टप्पा पुलिस चौकी तुमडीबोड हाल भारत फाइनेसियल इन्कलूजन लिमिटेड शाखा खैरागढ द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि भारत फाइनेसियल इन्कलूजन लिमिटेड में आरोपी परमेश्वर पटेल पिता रामसिह पटेल संगम मैनेजर के पद पर कार्य करता था आरोपी परमेश्वर पटेल द्वारा अपने पद में कार्यरत रहते हुए 11 सदस्यो से सर्वे के नाम पर लोन स्वीकृत कराकर एवं लोन का रकम स्वय उपभोग कर गबन करने व 04 अन्य ग्राहको से लोन का राशि जमा करने के लिए राशि प्राप्त कर लोन का राशि जमा नही करना एवं 03 ग्राहको के नाम से लोन पाास कर स्वय जमा करने का झांसा देकर एवं 01 ग्राहक से लोेन का राशि जमा करने व अधिक लोन स्वीकृत करने के नाम से स्वय लोन निकाल कर कृल 492367/- (चार लाख ब्यानबे हजार तीन सौ सडसठ) रूपये कि धोखाधडी व गबन कर कंपनी एव आम जनता को आर्थिक नुकसान पहुचाया है। रिपोर्ट पर
आरोपी परमेश्वर पटेल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 176/23 धारा 420,406,408 भादवि दर्ज किया गया था जो आरोपी को धारा 41 ए जाफौ का नोटिस उसके दिये पते भाकुर्रा नवापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर हेतु जारी किया गया जो आरोपी के परिजन से नोटिस तामिल कराया गया आरोपी थाने के विवेचना कार्य में सहयोग न कर आरोपी अपने दूरभाष नंबर बदल कर लगातार फरार चल रहा था। आरोपी घटना दिनांक से ही अपने निवास स्थान से फरार होकर मोबाईल नंबर बदल कर अन्य स्थान में निवास कर रहा था जिसे थाना खैरागढ पुलिस द्वारा मुखबिरों से जानकारी प्राप्त कर दिनांक 06/12/2024 को जिला बिलासपुुुुुुुुुुुुुुुुुर से विधिवत गिरफतार किया गया, जिसे श्रीमान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक बिलकिश खान, प्रआर0 प्रदीप यादव, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह,आरक्षक धर्मेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.