विधायक इन्द्र साव ने एक वर्ष के सफल कार्यकाल के लिए जनता के प्रति जताया आभार
स्नेह मिलन समारोह में विधायक ने कार्यकर्ताओं संग किया भोजन
सिमगा/भाटापारा :- ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय स्नेह मिलन कार्यक्रम में विधायक इन्द्र साव ने अपने विधायकी कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में क्षेत्र की जनता की मंशा के अनुरूप और भी विकास कार्य देखने को मिलेगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ,जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ला, पूर्व विधायक चैतराम साहू,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राकेश वैष्णव,मंडी के पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में विधायक इंद्र साव ने कहा कि आज जो स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हो रहा हैं वह आपके द्वारा दिया गया सहयोग एवं आशीर्वाद है जिसके लिए मैं आपका सदैव ऋणी रहूंगा। मेरे लिए आपकी कसौटी पर खरा उतरने के लिए अब सिर्फ 4 वर्ष रह गए इन एक वर्षों में हमने विपक्ष में रहते हुए भी अनेक विकास कार्यों के लिए पहल की है जिसमें भाटापारा शहर को राष्ट्रीय राजमार्ग में जोड़ने, सेमरियाघाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, भाटापारा एवं सिमगा क्षेत्र के तालाबों का सौंदर्यकरण,स्वास्थ्य सेवाओं के लिए डॉक्टरों की नियुक्तियां,सिमगा अस्पताल को ट्रामा सेंटर बनाना,ग्रामीण क्षेत्रों में सीसी रोड, नालियों का निर्माण, सामुदायिक भवन, हाय मास्त लाइट, और नए खुल रहे उद्योगों में स्थानीय बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्धता,अवैध शराब बिक्री की रोक हेतु आंदोलन जनकल्याणकारी कार्यक्रम आपके सहयोग से ही हम कर पाए हैं उन्होंने कहा कि जब से मुझे विधायक के रूप में आपने जिम्मेदारी सौंपी है तब से लेकर अब तक निरंतर आपके बीच रहने का,दुख सुख में शामिल होने का क्षेत्र की जनता के तकलीफ परेशानियों के निराकरण के लिए प्रयासरत रहा हूं और विश्वास दिलाता हूं कि आगे भी आने वाले वर्षों में भी आपके बीच रहूंगा तथा विधानसभा क्षेत्र के हर नागरिक की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरी पहली प्राथमिकता है ।
श्री साव ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से मैं आग्रह करता हूं कि मुझे अपने परिवार के सदस्य के समान अपनी हर एक छोटी बड़ी समस्याओं से अवगत कराये जिससे कि मैं उक्त समस्या के निराकरण के लिए प्रयास कर सकू पिछले 1 वर्षों में क्षेत्र की जनता ने जो प्रेम, विश्वास ,अपनापन दुलार दिया उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा और आने वाले समय में और अच्छा कर सकूं इसके लिए मुझे आपके मार्गदर्शन की नितांत आवश्यकता होगी। मै चाहता हु कि आप लोग समय-समय पर मेरा पथप्रदर्शित करते रहे जिससे मैं और मेरी पूरी टीम जनता की सेवा में तत्पर रह आपकी सेवा कर सके ।
कार्यक्रम में उपस्थित जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष विद्या भूषण शुक्ला ने कहा कि मैं जब जिला अध्यक्ष था तब इन्द्र साव भाटापारा शहर अध्यक्ष के रूप में मेरा सहयोगी थे। एक पार्षद के रूप में इसने आपकी सेवा की एक पार्षद से विधायक तक का सफर तय किया, उसके लिए पूरे क्षेत्र की जनता के प्रति कृतज्ञता जाहिर करता हु। कृषक कल्याण परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह इन्द्र साव बहुत ही सुलझे हुए व्यक्ति हैं और उनके कार्य करने का अपना तरीका है। जिसके चलते विपक्ष में रहते हुए भी आप लोगों की आवाज विधानसभा में समय-समय पर उठाते रहते हैं। आप लोगों का सहयोग और आशीर्वाद हमेशा विधायक जी के साथ रहे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा की इन्द्र साव ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने जनता की समस्याएं सुनी, समझी एवं उनका निराकरण भी किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं को
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण यादव ने भी संबोधित किया।
सभा का संचालन पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने और आभार प्रदर्शन विधायक प्रतिनिधि सिमगा शैली भाटिया ने किया उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक ध्रुव,अमर मन्डावी,विनोद अग्रवाल,अरुण यादव, ईश्वर सिंह ठाकुर, सतीश अग्रवाल,सुरेश वर्मा, रोशन हबलानी, आलोक मिश्रा, बसंत भृगु, गौरी भृगु, डॉक्टर के के नायक, बाबूलाल साहू, देवनारायण बांधे, टेकसिंह ध्रुव, चंद्रशेखर चक्रधारी विधायक प्रतिनिधि दिवाकर मिश्रा ,जीतू ठाकुर ,मुकेश साहू जीतू शर्मा, भारत वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, सिमगा पार्षद दशरथ चंद्राकर, लखन देवांगन ,मुरली शर्मा ,हीरालाल साहू, सुनीता यादव ,चंद्रकला साहू, तिलक देवांगन ,झाड़ू राम साहू ,बबली देवांगन, कुलदीप सलूजा, कुबेर यदु, दिनेश साहू, तुषार मानिकपुरी, हेमलाल साहू, सत्यजीत शेंडे, शादाब जलियांवाला, मनमोहन कुर्रे, मुकेश हेंवार, मोहन निषाद, हरीश लहरे, किशन रात्रे, घनाराम साहू, सुकृत साहू, हीरमत बाई साहू, दानी भाट, पूर्णिमा श्रीवास,सहित काफी बड़ी तादाद में कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.