C N I अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट।
मानव अधिकार दिवस का सफल आयोजन अहमदाबाद में
मानवाधिकार दिवस का उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है। इस दिन सरकारें, गैर-सरकारी संगठन और आम लोग मानवाधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने और उनके संरक्षण के लिए कार्य करने के लिए एक साथ आते हैं।
मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है – जिस दिन 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था। मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा हम सभी को सशक्त बनाती है।मानव अधिकार दिवस आज 10 दिसंबर 2024 का आयोजन
ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया एवम पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में अहमदाबाद गुजरात में संपन्न हुआ जिस में छात्राओं को गुड टच, बैड टच एवं सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। मानव अधिकार से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया
जिसमें अरावली, नीलगिरी, शिवालिक एवम उदय गिरी के छात्र छात्राएं शामिल हुए।इस प्रतियोगिता में शिवालिक सदन विजेता बना। कार्यक्रम का संचालन विनोद पटेल ने संपन्न कराया वही धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित ने अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुए नवोदय विद्यालय अहमदाबाद के छात्र छात्राओं को मानव अधिकार दिवस की महता पर सारगर्भित भाषण दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मिष्ठा बेन गजर चेयरपर्सन गुजरात राज्य कमीशन प्रोटेक्शन फॉर चाइल्ड राइट एवं अतिथि विशेष Dy SP नीलम गोस्वामी अहमदाबाद ग्राम्य थी। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन मानव अधिकार फाउंडेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष ( महिला सेल) श्रीमती जिगना बैन तिवारी के मार्ग दर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.