नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का फरार आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
सारंगढ़ - मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नौकरी लगाने के नाम पर लगभग दो लाख रूपये की ठगी करने के फरार आरोपी को कोरबा साइबर सेल टीम के सहयोग से सरसीवां पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय भटगांव में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति निमिषा पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया कि ग्राम - पेंड्रावन , थाना - सरसीवां निवासी रूपेश कुमार बघेल के द्वारा गत वर्ष 03 जुलाई 2023 को थाना में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी गोविंद सिंह धीरहे निवासी करूंमौहा , चौकी - रजगामार , जिला - कोरबा के द्वारा उसका कलेक्ट्रेट सारंगढ़ में नौकरी लगा दूंगा बोलकर झांसे में लेकर 185000 रुपये लिया है। काफी समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर और प्रार्थी के द्वारा पैसा वापस मांगने पर आरोपी के द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा था , तब प्रार्थी को उसके साथ ठगी होने का एहसास हुआ। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरसीवां में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 231/23 धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी काफी चालाक था और उसके विरुद्ध कई थानों में अन्य लोगों से भी ठगी करने की शिकायत होने के संबंध में सूचना मिली थी। इसी कड़ी में गत दिवस 08 दिसम्बर को थाना प्रभारी सरसीवां को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी कोरबा के आसपास घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम कोरबा भेजा गया , कोरबा में स्थानीय साइबर सेल के टीम के सहयोग से आरोपी गोविंद धीरहे को गिरफ्तार कर कर सरसीवां लाया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सरसीवां पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भटगांव में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कोरबा साइबर सेल एवं सरसीवां थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी -
गोविंद सिंह धीरहे पिता संतोष धीरहे उम्र 35 वर्ष पता ग्राम - करूमौहा , चौकी - रजगामार , जिला कोरबा ( छत्तीसगढ़) ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.