डंडा से सिर में वार कर गंभीर चोट पहुचाने वाला आरोपी गिरफ्तार
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा प्रार्थी मुकेश राजपूत पिता हलधर राजपूत उम्र 26 साल साकिन पेण्ड्री पुलिस चौकी सम्बलपुर थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा ने चौकी हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05 नवंबर के रात्रि में गुटका खरीदने गौरी गोपाल किराना स्टोर गया था, की वहीं पर गांव के सुरेश उर्फ बनाफर यादव बैठा था कि मुझे देखकर तुम मेरे सामने मत आया करो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में डण्डा से मेरे सिर को मार दिया घटना देख मेरा बड़े पापा का लड़का सरोज राजपूत बीच बचाव करने आये तो उसे देखकर सुरेश उर्फ बनाफर यादव के द्वारा तुम कौन होते हो इसे बचाने वाले कहकर गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे डंडे से सरोज के सिर को मारपीट किया जिससे मेरे सिर, दाहिना आँख के उपर, एवं सरोज राजपूत के सिर में चोट आया है, कि रिपोर्ट पर पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ में आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 296, 351(3), 115 (2),109 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने तत्काल आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रेशम लाल भास्कर एवं स्टॉफ को आरोपी के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी सुरेश ऊर्फ बनाफर यादव पिता स्व. जीवराखन यादव उम्र 45 साल साकिन पेन्ड्री पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 09 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी संबलपुर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रेशमलाल भास्कर, प्रधान आरक्षक राजेश राजपूत, आरक्षक भुषण राजपूत, मनोज यादव एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.