रिपोर्टर रोहित वर्मा
लोकेशन खरोरा
दिव्यांगता खेल कूद प्रतियोगिता 2024 में तिल्दा नेवरा बना चैम्पियन
खरोरा;--3 दिसंबर दिव्यांगता दिवस के अवसर को ध्यान में रखते हुए दिनाँक 06 दिसंबर को जिला स्तरीय दिव्यांगता खेल कूद प्रतियोगिता शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोडरा विकासखंड आरंग में आयोजित किया गया
जिसमे रायपुर जिला के 5 ब्लॉक आरंग, अभनपुर, धरसीवा ग्रामीण, धरसीवा शहरी, और तिल्दा नेवरा के कक्षा 6वी से 12वी तक अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लिए,इस दिव्यांगता खेल कूद प्रतियोगिता में तिल्दा नेवरा प्रथम स्थान प्राप्त किया अलग अलग विधाओं में 17 प्रथम स्थान एवम 6 द्वितीय स्थान कुल 23 पुरुष्कार जीतकर चैम्पियन का स्थान प्राप्त किया।दिव्यांग खिलाड़ियों की टीम , CWSN बीआरपी सुविधा सिंह ,स्पेशल एजुकेटर दिलेश्वरी यादव, सहयोगी, चंदकांत वर्मा, CWSN नोडल प्रभारी, हिमाचल चौबे, के मार्गदर्शन में भेजा गया था,इनके प्रदर्शन से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी,श्री एल के जहीरे सर, बीआरसीसी श्री संतोष शर्मा सर के द्वारा बहुत बहुत बधाई दिया गया, श्री कैलाश बघेल अध्यक्ष, संकुल समवयस्क तिल्दा के द्वारा दिव्यांग चैंपियन खिलाड़ियों की टीम का स्वागत खरोरा में जलपान कराते हुए सभी को बधाई दिए।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.