छुईखदान थाना में पदस्थ आरक्षक प्यारे लाल धुर्वे अब हमारे बीच नही रहे।
आरक्षक प्यारे लाल धुर्वे का निधन।
दुखद खबर
खैरागढ। कोपरो निवासी पुलिस विभाग साल्हेवारा में पदस्थ पश्चात छुईखदान थाना में पदस्थ आरक्षक प्यारे लाल धुर्वे का कोरोना वेक्सीन के पश्चात डायग्नोज हुवे केंसर से लगभग 2 वर्ष के लंबे संघर्ष पश्चात आज प्रातः 3 बजे के आसपास निधन हो गया तकलीफ के अंतिम समय मे उन्हें साल्हेवारा निवास से उनके निज निवास कोपरो ले जाया गया जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली।।कोरोना से भी ज्यादा भयावह उसके बचाव के लिए जो वेक्सीन का ईजाद हुवा वो ज्यादा भयावह व त्रासदीपूर्ण रही है असंख्य लोग अभी भी संघर्षरत है। उसकी वेक्सीन लगाने के पश्चात से बड़ी बड़ी बीमारियों के नाम भी सुनाई दिखाई दे रहे है।। जैसे एम ऐं डि,मल्टीपल केंसर,हार्ट अटैक,,पैरालाइज्ड, हेमी पेरासिस व तमाम प्रकार की बड़ी बड़ी बीमारियां उभर कर सामने आ रही है कुछ ने तो वेक्सीन के तुरन्त बाद दम तोड़ दिया कुछ बाहुबलियों का लंबे संघर्ष पश्चजात व कुछ संघर्षरत है।।
प्यारे भाई का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम कोपरो में किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.