दुर्गा चालीसा पाठ के माध्यम से ही अपने अवगुणों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं - केशव
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना / भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिध्दाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में सद्गुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के जन्म दिवस को 5 घण्टे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ करके देवरी पिलवापाली में मनाया गया।भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों द्वारा समाज को नशामुक्त मांसाहार मुक्त बनाने घर घर 5घण्टे का दुर्गा चालीसा पाठ,24 घंटे का दुर्गा चालीसा पाठ एवं एक घंटे का आरती क्रम निःशुल्क रूप से कराया जाता है।जिलाध्यक्ष केशव योगभारती ने बताया की माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बे मां की साधना आराधना से ही अपने अवगुणों पर विजय प्राप्त किया जा सकता है, मां की साधना ही सबसे सरल और सुगम है लेकिन भ्रांतियों के कारण मां की साधना आराधना से समाज दूर हो गया है।उस भ्रांति को दूर कर भगवती मानव कल्याण संगठन धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा, मानवता की सेवा का ज्ञान प्रदान कर रहा है।यह एक ऐसा संगठन है जिसके सभी सदस्य नशामुक्त,मांसाहारमुक्त का जीवन जीते हुए समाज में यही संदेश दे रहे हैं।सद्गुरुदेव जी द्वारा अपने शिष्यों को यही प्रेरणा देकर शिष्यत्व ग्रहण कराते हैं। जिससे मानव जीवन में स्वतः परिवर्तन आता है। देवरी,बांजीबहाल,मोंहदा ढोड़,बरबसपुर, भतकुंदा, प्रेतनडीह , गोड़पाली, बोइरमाल लोहरकोट आदि गांवों में 5 घण्टे का चालीसा पाठ व बागबाहरा में 24 घंटे का अखण्ड श्री दुर्गा चालीसा पाठ सम्पन्न कराया गया।जिसमें हजारों की संख्या में मां भक्त उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त किए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.