राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने परियोजना कार्यालय सह संसाधन केंद्र का किया लोकार्पण..
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग सहित जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय सह संसाधन केंद्र भवन का विधिवत पूजा कर व फीता काटकर लोकार्पण किया गया।
यह भवन 44 लाख 72 हजार की लागत से निर्मित हुआ है। यह कार्यक्रम सारंगढ़ में विगत दिवस किया गया, जिसके अन्य अतिथियों में विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े, पूर्व विधायक शमशेर सिंह, केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे सहित सुभाष जालान, अजय गोपाल, शिवकुमारी चौहान, दिनेश जांगड़े, मनोज जायसवाल, नोडल अधिकारी, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, हरिशंकर चौहान आदि उपस्थित थे। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री और अतिथियों ने भवन का अवलोकन किया। इसके साथ ही अतिथियों ने आंगनबाड़ी के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य के योगदान हेतु, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। प्रभारी मंत्री ने पीएम आवास ग्रामीण के हितग्राहियों को आवास की चाबी, दिव्यांग नीरा और लगभग पांच वर्षीय बच्ची को ट्राई साइकिल प्रदान किया। प्रभारी मंत्री ने "चंदन है इस देश की धरती, तपोवन भूमि हर ग्राम है, हर नारी देवी की प्रतिमा, बच्चा-बच्चा राम है" और "वीर सिपाही समर भूमि में गाया करते थे गीता, जहां खेतों में हल के नीचे खेला करती थी सीता" के शब्दों से सभा को संबोधित किया। उन्होंने भारतभूमि में जन्म लेने और इस पावन भूमि के यश का गान करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप, शिवाजी और विवेकानंद जैसे महापुरुष के संस्कार उनके माता से ही मिला है। बच्चों का संस्कार माता-पिता और परिवार ही देते हैं। मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम साय के नेतृत्व में हमारा राज्य 2047 तक में विकसित राज्य होगा।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.