खुटेरी में शहीद वीरनारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
आज १०दिसम्बर२०२४ को प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय प्रांगण में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर विकासखंड कार्यालय से साक्षरता नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता,पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के प्रभारी प्रधानपाठक पालेश्वर पटेल,प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणी साहू, शिक्षक अभिनंदन नाग,रामदर्शन बी.एड. कॉलेज के छात्राध्यापकों के करकमलों और सहायक शिक्षक भूपेंद्र सिंह ठाकुर की उपस्थिति में शहीद वीरनारायण सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम पालेश्वर पटेल ने आज के दिवस को गौरव का दिवस मानते हुए वीर नारायण सिंह की शहादत को नमन किया और उन्होंने बताया कि 1956 के अकाल में प्रजा के लिए उनके द्वारा किये गये प्रयास इतिहास में अनुकरणीय है। नाग सर ने अपने संबोधन में कहा कि एक जमीदार रहते हुए सर्वसम्पन्नता के बावजूद उन्होंने जनता की सेवा और देश की सेवा को अपना ध्येय बनाया और इतिहास में अमर हो गए।आफताब आलम ने कहा कि ये महापुरूषों की जीवनियाँ हमें अपनों और देश के लिए कर गुजरने की प्रेरणा देती हैं।डोलामणि साहू ने वीरनारायण सिंह पर अपनी मौलिक रचना "छत्तीसगढ़ के रतन बेटा, जेकर भुंइया सोनाखान, मान बढ़ाइस महतारी के,वीर नारायण वोकर नाम ..... का सस्वर वाचन करते हुए अवगत कराये कि "आज का दिन शिक्षा की दृष्टि से भी सामयिक है, क्योंकि छत्तीसगढ़ शासन ने कक्षा पाँचवी की पर्यावरण पुस्तक में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत के नाम से वीरनारायण सिंह की गाथा को पाठ्यक्रम में शामिल किए हैं,जो कि बच्चों में नैतिकता और देश प्रेम की भावना को जगाने के शैक्षिक विषय सामग्री है। आगे नोडल अधिकारी ने कहा कि विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों के अतिरिक्त बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के ज्ञानवर्धक आयोजनों का होना बहुत सुंदर और अनुकरणीय कदम है।उन्होंने बच्चों को हर कार्यक्रम से कुछ न कुछ सीख लेते रहने का आह्वान करते हुए जयघोष के साथ कार्यक्रम का समारोप किये।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.