केंद्रीय मंत्री श्री सी आर पाटिल ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर ट्वीट कर जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की सराहना की
केंद्रीय मंत्री ने कबीरधाम जिले के ग्राम पचराही को बताया प्रेरणादायक मॉडल
कवर्धा 9 दिसंबर 2024। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल ने कबीरधाम जिले में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन की प्रशंसा की है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल "एक्स" पर ट्वीट करते हुए, जिले के ग्राम पचराही में इस मिशन के तहत किए गए कार्यों की सराहना की। केन्द्रीय मंत्री श्री पाटिल ने इसे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और इस पहल को अन्य जिलों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण कहा।
केंद्रीय मंत्री श्री सी आर पाटिल ने एक्स में पोस्ट करते हुए कहा कि कबीरधाम के पचराही गाँव में बहा विकास का नया जलधारा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के पचराही गाँव ने साकार किया, हर घर तक नल से जल। यह सिर्फ पानी की सुविधा नहीं, बल्कि एक ऐसा बदलाव है जो हर ग्रामीण के जीवन में नई रोशनी लेकर आया है। जहाँ कभी महिलाओं को मीलों पैदल चलकर पानी लाना पड़ता था, आज वही समय उनके परिवार और खुशहाली को समर्पित हो रहा है। बच्चे अब किताबों की दुनिया में डूबे रहते हैं, क्योंकि पानी की चिंता अब बीते कल की बात बन चुकी है। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार और जीवन की सरलता ने पूरे गाँव को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि और संकल्प ने ‘हर घर जल’ का सपना साकार किया है। आज यह सपना पचराही की गलियों और घरों में बहते स्वच्छ पानी के रूप में जीवनदायिनी वास्तविकता बन चुका है। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक नए जीवन की शुरुआत है, जो हर घर को स्वच्छता, सेहत और समृद्धि से जोड़ता है।
केंद्रीय मंत्री श्री सी आर पाटिल ने पचराही गाँव के नागरिकों को हार्दिक अभिनंदन और जल शक्ति मंत्रालय की पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ दी है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
 
 


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.