भूपेन्द्र सिन्हा
क्षेत्र के युवाओं द्वारा हड़ताल शॉर्ट फिल्म के जरिए प्रदेश में चल रही स्थितियों को दर्शाया
छुरा :- छुरा क्षेत्र के युवाओं द्वारा एक शॉर्ट फिल्म*हड़ताल* जो कि cg mj music यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रखा है। जिसमें डायरेक्ट मनोज पटेल द्वारा अपने इस शॉर्ट फिल्म में आज के गंभीर मुद्दे बेरोजगारी और पदस्थ विभागों द्वारा हड़ताल किए जाने पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई गई है। जिसमें यह भी बताया गया है कि हमारे प्रदेश में सरकार द्वारा कैसे बैनरों पोस्टरों की फुजूल खर्ची पर रोक लगाया जाए। यह फिल्म आज की हालात पर कड़ा कटाक्ष करते हुए गंभीर मुद्दे को प्रकाशित किया गया है। युवाओं को सिर्फ़ सरकारी नौकरी के लिए इंतज़ार न करते बैठने अपितु अपने निजी व्यवसाय की कोशिश करने की बात साझा किया है। इस फिल्म के निर्माता से बात करते हुए हमें उनकी इन भावनाओं के बारे में जानकारी मिला कि वो इन जैसे कई मुद्दों पर ही काम कर रहे हैं
उनका अगला प्रोजेक्ट भी सामाजिक समस्या पर ही निर्मित होने वाला हैं। जिसे वे अपनी टीम के साथ लिखने में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि हमारे फिल्म की हम न केवल मनोरंजन हेतु बनाए हैं बल्कि हमने यह दिखाने का प्रयास किया है कि सच में प्रदेश में क्या समस्या चल रही है और उनसे हमें कैसे निवारण कर सकते हैं। उन्होंने अपने इस बातचीत के द्वारा अपनी पूरी टीम लोकेश वैष्णव,जग्गू सिन्हा,भूपेंद्र सिन्हा, लुकेश्वर साहू, प्रेम नागेश, मुच्छू,
शंकर, उमेश, सहित सभी को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.