Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, December 26, 2024

संपूर्ण मानव जाति के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले थे संत गुरुघासी दास बाबा::- भूपेश बघेल मनखे मनखे एक सामन का संदेश आज भी प्रासंगिक

 संपूर्ण मानव जाति के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले थे संत गुरुघासी दास बाबा::- भूपेश बघेल



मनखे मनखे एक सामन का संदेश आज भी प्रासंगिक

 

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


सिमगा::- संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 268 वीं जयंती भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सिमगा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए 




  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने उपस्थित लोगों को जयंती की बधाई और शुभकामना दी। इसके पूर्व सिमगा पहुंचने पर पूर्व सी एम बघेल का समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किया ।




       इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोड़ा जैतखाम में पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना  करते हुए उपस्थित लोगों से अपने संक्षिप्त और सारगर्भित संबोधन में कहा कि आज हम संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की 268वीं जयंती बना रहे हैं




 क्योंकि उन्होंने अपना जीवन संपूर्ण मानव जाति के लिए समर्पित कर दिया था और समाज में फैले छुआछूत  एवं अन्य बुराइयों को दूर करने का महत्वपूर्ण कार्य किया था । वह एकमात्र संत थे जो मानव समाज को मनखे मनखे एक समान का सबसे बड़ा मंत्र दिया था । हम सब एक ईश्वर की संतान है जिसमें न कोई छोटा है न कोई बड़ा है । गुरु घासीदास  बाबा ने हम सबको सत्य अहिंसा प्रेम सद् भाव का रास्ता दिखाया था ।उनका कहना था कि हमें मानव जीवन  बहुत ही सौभाग्य से प्राप्त हुआ है ।

        वही  पूर्व सी एम बघेल ने  प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज प्रदेश में चारों तरफ अराजकता का माहौल है । जिधर देखों उधर भ्रष्टाचार नजर आता है । बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में आगजनी की घटना सरकार की नाकामी को सिद्ध करता है  उस घटना में कई निर्दोष लोगों को भी जेल में डाल दिया गया है । जिन्हें आज तक उनको जमानत नहीं मिल पाई है । उन्होंने सरकार से छाता पहाड़ में जैतखाम को तोड़ने की घटना के पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग किया । भाजपा की सरकार सतनामी समाज के लोगों आदिवासी समाज के लोगों पर अत्याचार कर रही है आदिवासी लोगों को नक्सली बताकर कर मारा जा रहा है । सिमगा सोसायटी की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि यहां किसानों से टोकन के नाम पर खुलेआम वसूली की जा रही है वहीं धान भी अधिक मात्रा में तौला जा रहा है । हमारे शासन काल में  छत्तीसगढ़ की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित थी वह सब योजनाएं आज बंद पड़ी है । स्वामी आत्मानंद स्कूल कई जगह बंद हो रहे हैं । राजनांदगांव में पुलिस भर्ती में गड़बड़ी हो रही है ।  प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार साय साय की जगह आयें बायें कार्य कर रही है । उन्होंने अंत में कहा कि प्रदेश की जनता हमारे कार्यकाल को याद कर रही है । 

       क्षेत्रीय विधायक इंद्र साव ने गुरू घासीदास बाबा की जयघोष करते हुए कहा कि एक वर्ष पूर्व हमारे मुखिया भूपेश बघेल ने सतनाम भवन रंगमंच एवं बाउंड्री वॉल की निर्माण करने की घोषणा की थी । जिसे आज उन्हीं के हाथों लोकार्पण संपन्न हुआ है जो बड़े ही हर्ष की बात है । सामाजिक लोगों की मांग पर विधायक ने रंगमंच के ऊपर छज्जा निर्माण एवं कार्यक्रम स्थल  पर सोलर लाइट लगवाने  घोषणा की । कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ खनिज निगम के पूर्व अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने भी संबोधित किया । 

         कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,ईश्वर सिंह ठाकुर

सुशील शर्मा,सतीश अग्रवाल

सुनील महेश्वरी,विजय बघेल

राजमहंत जगमोहन मारकंडेय 

आशा यादव,शैली भटिया,मोहन गायकवाड़,नंदकुमार चेलक हिरेन्द्र कोसले,अरुण रमेश

भागवत सोनकर,देवनारायण बांधे,जिला पंचायत सदस्य रमेश धृतलहरे रंजीत सोनवानी

संतोष सोनी,त्रिलोक सलूजा कोमल टंडन,तिलक देवांगन

पदुम टंडन,नरेश दिवाकर

दिलीप कोसले,दशरथ चंद्राकर

रोहित मिरी तिलक देवांगन

 सहित समाज के सैकड़ों लोग सहित काफी बड़ी संख्या में कांग्रेस्जन भी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad