भूपेन्द्र सिन्हा
उड़ीसा राज्य से छुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से कुल 08 किलो 234 ग्राम गांजा बरामद।
गरियाबंद - जिला गरियाबंद क्षेत्र में अवैध गांजा तस्करी शराब व नशीले पदार्थों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिले के पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक श्री निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र कुमार चंद्राकर एवं एसडीओपी सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम
थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में उड़ीसा राज्य से अवैध गांजा परिवहन करते ग्राम भेलवाकुदा थाना भखारा जिला धमतरी का एक युवक को सोल्ड पल्सर मोटर सायकल सहित पकड़ा गया। जिनके कब्जे से 8 किलो 234 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 15/ 2025, धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा एवं स्कूटी को जप्त किया गया है।
आरोपी का नाम
शेखर कुमार पटेल पिता श्री बनवाली पटेल उम्र 30 वर्ष भेलवाकूदा थाना भखारा जिला धमतरी
जप्त सम्पत्ति -
1- एक काला पिला बैग के अंदर 04 पैकेट मादक पदार्थ गांजा खाकी भूरा रंग के टेप से लिपटा हुआ कुल वजनी 08 किलो 234 ग्राम कीमती 82,340 रुपए।
2- एक काला नीला रंग का सोल्ड पल्सर मोटर सायकल कीमती 1,20, 000 रुपए
3- एक नग मोबाइल -4000/-
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.