CNI NEWS- बेलगहना से अविनाश मिश्रा
15 साल से नहर भूअर्जन मुआवजा के लिए भटक रहे किसानो ने रोका नहर निर्माण का काम !
जब भी शासन की कोई योजना आती है तो आम जन में ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है , पर एक योजना ऐसा भी है जिसने किसानो की खुशियां ही लूट ली है एक ऐसा ही डांडबछाली जलाशय परियोजना है जिसकी नहर की शुरुवात 2008 में की गयी थी !
आज 15-16 साल बीत जाने के बाद भी किसान अपनी जमीन की मुआवजा के लिए भटक रहे हैं ! सामाजिक समाघात होने के बाद भी मुआवजा की जगह किसानो को केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है !
जलाशय में 15 किसानो की जमीन को अधिग्रहित किया गया है ! ग्राम पंचायत डांडबछाली सरपंच और उपसरपंच राजेश्वर पांडेय की अगुवाई में ,किसानो ने नहर निर्माण कार्य जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता है तब तक कार्य नहीं करने देने के लिए अपनी मांग अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन नकुल कुर्रे के समक्ष आज रखी है !
और साथ ही माननीय जिलाधीश महोदय से भी उक्त विषय में चर्चा करने की बात कही है !शीघ्र निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी ग्रामवासियों द्वारा दी जा रही है !
बेलगहना तहसील में अटकी हुयी है भूअर्जन की फाइल - सामाजिक समाघात के लिए सभी गणमान्य नागरिक के दस्तखत पश्चात् बेलगहना तहसील में तहसीलदार महोदय के समक्ष रखी हुयी है ! देखने की बात अब ये है विभागीय उदासीनता के शिकार हुए ग्रामीणों को न्याय कब मिलता है !
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.