CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
श्री रवीन्द्र दीक्षित, प्राचार्य ने किया ध्वजारोहण
अहमदाबाद 26 जनवरी 2025/ 76वां गणतंत्र दिवस समारोह के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्री रवीन्द्र दीक्षित ने पीएम श्री नवोदय विद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
श्री रवीन्द्र दीक्षित ने विद्यालय राष्ट्रीय कैडेट कोर, छात्र पुलिस कैडेट एवं भारत स्काउट गाइड परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। उसके पश्चात प्राचार्य श्री रविन्द्र कुमार दीक्षित का विद्यालय छात्र छात्राओं के नाम संदेश में देश की आजादी में शहीदों के कुर्बानियों का जिक्र करते हुए छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।
भारत के संविधान का जिक्र करते हुए प्राचार्य ने कहा कि संविधान में उल्लेखित हमारे कर्तव्य और अधिकार की बातों में सबसे पहले हमें अपने कर्तव्य का बोध होना चाहिए। संविधान की धाराएं हमे देश में अनुशासन का बोध करते हुए देश भक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत अनुशासन एक सच्चे राष्ट्र भक्त को जन्म देता है और एक अनुशासन प्रिय समाज एक समृद्धि और विकसित राष्ट्र बनता है।समारोह विद्यालय के प्रार्थना स्थल में आयोजित किया गया । प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार दीक्षित ने हर्ष के प्रतीक तीन रंग के गुब्बारें आकाश में छोड़े। मंच पर वरिष्ठ शिक्षक श्री अंबालाल चौधरी,श्रीमती मीनू दीक्षित,श्री रूपेश चौहान एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे ।
गणतंत्र दिवस परेड का कमांड छात्र कुंज एवं सौम्या ठाकुर ने किया।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.