ग्राम पंचायत बानाबेल में सरपंच सचिव पर भ्रष्टाचारी का लगा आरोप
रिपोर्टर - दिलीप सोनवानी, बेलगहना कोटा।
जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत बानाबेल में भष्टाचारियों का खुला पोल पट्टी। आपको बतादे की पुरा मामला ग्राम पंचायत बानाबेल का है। ग्राम पंचायत बानाबेल ने व्यासायिक परिसर दुकान को 5 साल के लिए लीज पर श्री लखन पैकरा को प्रति माह 500 रूपए,यानी एक साल का 6000 रूपए और पांच साल का 30000 रूपए में लीज पर दिया गया था। जिसे सरपंच श्री मती गायत्री पैकरा के द्वारा बताया गया की अभी तक 3 माह का ही पैसा जमा किया गया है। पूरे पांच साल में वही ग्रामीण वीरेंद्र पैकरा एवं अन्य नागरिकों के द्वारा ग्राम पंचायत सचिव संजय यादव से पूछा गया की क्या लखन पैकरा के द्वारा व्यावसायिक परिसर पर जो दुकान खोला गया है। उसका टेक्स जमा किया गया।पंचायत मे तो सचिव संजय यादव ने बताया की लखन पैकरा के द्वारा अभी तक दुकान का टेक्स नही दिया गया है। ऐसा जानकारी दिया है।मौके में ग्राम पंचायत बानाबेल के करा रोपण श्री जगदीस मरावी से पूछा गया यदि किसी व्यक्ति के द्वारा किसी भी टेक्स से बकाया रहेगा तो उसे चुनाव लड़ने हेतु पंचायत से N O C प्रमाण पत्र दिया जा सकता है।क्या तो करा रोपण मरावी जी ने बताया की उन्हे एन ओ सी नही दिया जा सकता है। यदि सचिव देगा एन ओ सी तो सचिव के ऊपर कार्यवाही हो सकता है।
ऐसे में तो ग्राम पंचयात बानाबेल मेँ लखन पैकरा का धंधा चल रहा है। वही सचिव भी मिला हुआ है।लखन पैकरा से अब निर्वाचन में कौन कौन जिम्मेदार होगा और प्रशासन कार्यवाही करेगा या नही बस अब खबर प्रकाशित होने के बाद पूरी सच्चाई सामने आ सकती है।ग्राम पंचायत बानाबेल के सरपंच सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.