सामरिक मुख्यालय, 40 वीं वाहिनी, आईटीबीपी द्वारा 76 वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन
दिनांक: 26 जनवरी 2025: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 40वीं वाहिनी द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस को अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें वाहिनी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दो।
इसके बाद सभी उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपने देश के प्रति श्रद्धा और सम्मान का इजहार किया। ध्वजारोहण के समय का माहौल राष्ट्रगान, देशभक्ति के गीतों और जोश से गूंज उठा।
40वीं वाहिनी के द्वितीय कमान श्री विनोद कुमार ने इस अवसर पर अपने संबोधन में भारतीय संविधान और गणराज्य की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय गणराज्य के मूल्य, जैसे लोकतंत्र, समानता और स्वतंत्रता, सभी भारतीयों को एकजुट करते हैं। श्री विनोद कुमार ने आगे कहा, "गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हम सभी भारतीय हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश की सेवा करें। हमें जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर काम करना चाहिए ताकि हम अपने देश को आगे बढ़ा सकें। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और समर्पण से निभाएं।" 40वीं बटालियन आई.टी.बी.पी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पूरी कर्मनिष्ठा से कार्य करते हुए देश की उन्नति में अपना योगदान दे रहा है जिसके परिणामस्वरूप इस बटालियन को वर्ष 2024 का सर्वश्रेष्ट ए.एन.ओ. बटालियन घोषित की गई है तथा बल के महानिदेशक महोदय द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
इसके पश्चात बल के उच्च मुख्यालयों तथा 40वीं वाहिनी के कमान्डेट श्री अनंत नारायण दत्ता द्वारा भेजे गए बधाई संदेशों को भी पढ़कर सुनाया गया। साथ ही, बल के पदाधिकारियों, जिन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं, का नाम पढ़ा गया जिसपर जवानों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए ताली बजाकर बधाई दी।
ध्वजारोहण व संबोधन के उपरांत श्री विनोद कुमार, द्वितीय कमान, श्री अजय प्रकाश, उप कमान्डेट एवम वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अनुराधा धावालिकर ने सभी उपस्थित हिमवीरों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना प्रेषित की। तत्पश्चात सभी उपस्थित जवानों एवम स्थानीय लोगों को मिठाई वितरित किया गया तथा मधुर देशभक्ति संगीतमालाओं के साथ आयोजन का समापन किया गया।
इस 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वाहिनी द्वारा दोपहर में बड़ा खाना" का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय सिविल संस्थाओं के प्रमुख/प्रतिनिधि, स्थानीय गणमान्य लोगों, पत्रकार बन्धुयों आदि को आमंत्रित किया गयाप्रतिनिधि "बड़ा खाना" के दौरान बल के अधिकारियों द्वारा सभी आये आगंतुकों का स्वागत किया गया एवम बड़े खाने में स्नेहपूर्वक शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। अंत में श्री विनोद कुमार, द्वितीय कमान द्वारा सभी आये आगंतुकों को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल कि रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.