Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, January 27, 2025

कबीरधाम पुलिस की सतर्कता से मवेशी तस्करी पर कड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार, 7 मवेशी और 2 वाहन जप्त

 जिला कबीरधाम


कबीरधाम पुलिस की सतर्कता से मवेशी तस्करी पर कड़ी कार्रवाई, 6 आरोपी गिरफ्तार, 7 मवेशी और 2 वाहन जप्त  



पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, श्री पंकज पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री भूपत सिंह के मार्गदर्शन में कुकदुर थाना ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।  


दिनांक 26.01.2025 को पुलिस चेकपोस्ट पोलमी पर चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य के नेतृत्व में टीम ने दो संदिग्ध पिकअप वाहनों को रोका। दोनों वाहनों में बिना चारा-पानी के मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा गया था।  


जांच के दौरान एक वाहन छत्तीसगढ़ पासिंग (CG 10 BM 2294) और दूसरा मध्य प्रदेश पासिंग (MP 20 ZP 5197) का पाया गया। जब पुलिस ने पूछताछ की, तो आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मवेशियों को सस्ती दरों पर खरीदकर कत्लखाने ले जा रहे थे।  


गिरफ्तार आरोपियों में गुलशन झारिया (चालक), शिवप्रसाद झारिया (मवेशी स्वामी), सुकरित चंदेल (सहयोगी) निवासी जिला डिंडौरी (म.प्र.) और रविकांत राजपूत (चालक), नागेंद्र झारिया (मवेशी स्वामी), लोमेश साहू (सहयोगी) निवासी जिला बिलासपुर (छ.ग.) शामिल हैं।  


इस कार्रवाई में कुल 7 मवेशी (भैंस और भैंसे), जिनकी बाजार अनुमानित कीमत ₹80,000/- है, और 2 पिकअप वाहन जप्त किए गए।  


गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना कुकदुर में अपराध क्रमांक 15/25 के तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11(घ) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।  


मवेशियों का पशु चिकित्सा अधिकारी, पंडरिया से स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा उन्हें देखरेख के लिए मां बम्हनदेई गोपाल गौशाला सेवा समिति, रमतला (पंडरिया) में सौंपा गया।  


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. शांडिल्य और उनकी टीम के सदस्यों प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, हीरेन्द्र प्रताप सिंह, अजय जायसवाल, आरक्षक संदीप पांडेय, दूजराम सिंद्राम, देवेन्द्र बंजारे, विनोद सिदार, कृष्ण कुमार धु्र्वे, रम्हौ ध्रुर्वे, डीएसएफ आरक्षक शिवचरण यादव, महिला आरक्षक बिमला ध्रुर्वे का विशेष योगदान रहा।  


कबीरधाम पुलिस की इस सतर्कता और सक्रियता से मवेशी तस्करी पर प्रभावी रोकथाम लगी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सराहनीय कार्यवाही के लिए प्रशंसा की है।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad