Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, January 17, 2025

बिना हेलमेट 50 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही कर निशुल्क हेलमेट वितरण लर्निंग लायसेंस शिविर के दूसरे दिन 167 लोगो को लर्निंग लायसेंस जारी

 राजनांदगांव 


बिना हेलमेट 50 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही कर निशुल्क हेलमेट वितरण  



लर्निंग लायसेंस शिविर के दूसरे दिन 167 लोगो को लर्निंग लायसेंस जारी

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं साइंस कॉलेज में यातायात जागरूकता पाठशाला आज दिनांक 16.01.2025 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान शहर के आर.के.नगर चौक मे हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत बिना हेलमेट 50 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही कर उन सभी दुपहिया वाहन चालकों को श्री मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक जिला-राजनांदगांव द्वारा हेलमेट वितरण किया गया 




एवं सभी दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन नही चलाने समझाईश दिया गया। हेलमेट जागरूकता अभियान कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक, थाना प्रभारी बसंतपुर निरी. श्री एमन साहू, प्रभारी यातायात शाखा निरीक्षक श्री अजय खेस एवं अन्य यातायात स्टॉफ उपस्थित थे।

लर्निंग लायसेंस के दूसरे दिन 167 वाहन चालकों को लर्निंग लायसेंस का प्रमाण पत्र जारी किया गया। साथ ही सभी को 01 माह बाद एवं 06 माह के भीतर परिवहन विभाग राजनांदगांव जाकर लर्निंग लायसेंस को अनिवार्य रूप से वैद्य स्थायी लायसेंस कराने बताया गया। शिविर का आयोजन दिनांक 17 जनवरी 2025 को भी यातायात शाखा परिसर में किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाये। साथ ही आवश्यक दस्तावेज 10वी या 08 वी मार्कशीट या पेन कार्ड जिसमें जन्म तिथि उल्लेख हो, लोकल आईडी प्रूफ-आधार कार्ड या राशन कार्ड, 01 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है। 

यातायात जागरूकता अभियान के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदामरा एवं साइंस कॉलेज में लगभग 450 शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में यातायात पुलिस सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव आरक्षक ओमप्रकाश सिन्हा एवं संदीप कुर्रे द्वारा यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार के साथ यातायात नियमों के बारे में बताया गया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए सड़क सुरक्षा संबंधी सावधानियों के संबंध में यातायात का पाठ पढ़ाया एवं यातायात नियमों का पालन करने अपील की गयी। 

साथ ही राजनांदगांव यातायात पुलिस की आम लोगो से अपील है कि आप अपने परिवार एवं स्वयं के सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलायें, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न चले, वाहन चलाते समय मोबाईल मे बात न करे, तेज गति से वाहन न चलाये, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें। नशे के हालत में कभी भी वाहन न चलाये, नियंत्रित गति में वाहन चलायें, सम्पूर्ण यातायात नियमों का पालन करें। यातायात रथ एवं अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।


सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad