छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका,आकाशवाणी दूरदर्शन व गीत संगीत की दुनिया में शोहरत हासिल करनेवाली श्रीमती अनुसुईया मानिकपुरी - जन्म विशेष
राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कबीर भजन गायक परम सम्माननीय श्री नवल दास मानिकपुरी जी की सहभागिनी श्रीमती अनुसुईया मानिकपुरी जी की 60 वीं वर्षगांठ पूर्ण
हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से मना रहा है।
छत्तीसगढ़। आज दिनांक 17 जनवरी2025 के अप्रतिम क्षण में प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ अपने समाज की सहज सरल विनम्र स्वभाव एवं होनहार लोकप्रिय व्यक्तित्व की धनी छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका,आकाशवाणी दूरदर्शन व गीत संगीत की दुनिया में शोहरत हासिल करनेवाली
स्नेहिल बिटिया तथा राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कबीर भजन गायक परम सम्माननीय श्री नवल दास मानिकपुरी जी की सहभागिनी श्रीमती अनुसुईया मानिकपुरी जी की 60 वीं वर्षगांठ पूर्ण हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से मना रहा है।इस पवित्र शुभ अवसर पर हमारे समाज की आन बान शान लोकप्रिय स्वर कोकिला अनुसुइया को उनके जन्म पर उनके उज्जवल भविष्य उत्तरोत्तर प्रगति यश कीर्ती वैभवशाली स्वस्थ सुखद खुशहाल सुदीर्घ यशस्वी जीवन की श्री सदगुरू कबीर साहेब से अनंत शुभकामनाओं के साथ अप्रतिम हार्दिक बधाई।
शुभेच्छु, डॉ ललित कुमार मानिकपुरी प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ एवं संगठन के समस्त प्रांतीय संभागीय जिला ब्लाक तहसील ग्राम नगर शहर इकाई के पदाधिकारी गण एवं सामाजिक जन छत्तीसगढ़।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.