राजनांदगांव
राजनांदगांव डोगरगढ़ ब्लॉक ग्राम दमऊदहरा आंगनबाड़ी केंद्र
बंद करना और खोलने का समय आधारित नहीं है
कार्यकर्ता के द्वारा मनमर्जी से चलाया जा रहा आंगनबाड़ी केंद्र
राजनांदगांव डोगरगढ़ ब्लॉक ग्राम दमऊदहरा आंगनबाड़ी केंद्र सेक्टर एलबी नगर मैं आता है लेकिन आज अचानक पता चला कि लगभग आंगनबाड़ी केंद्र 1:30 बजे बंद कर दिया गया था मीडिया जब कार्यकर्ता से संपर्क करने की कोशिश किया गया तो कार्यकर्ता के द्वारा कहा गया कि मैं अभी बंद करके घर आई हूं लेकिन आंगनवाड़ी केंद्र का खुलने का समय और बंद करने का पालन कार्यकर्ता के द्वारा नहीं किया जा रहा है डोंगरगढ़ ब्लॉक ग्राम दमऊदहरा इंटीरियर होने की वजह से कार्यकर्ता के द्वारा मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है एवं छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य के साथ कार्यकर्ता के द्वारा बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है परियोजना अधिकारी भी निरीक्षण करने नहीं जाते इसीलिए इन लोगों का हौसला दिन के दिन बुलंद होते जाता है अब देखना यह है कि कार्यकर्ता के ऊपर सेक्टर प्रभारी या परियोजना अधिकारी क्या ठोस कदम उठती है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.