राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने लोकनाथ महंत जी
छत्तीसगढ़। दिनांक 12,1,2025,को बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ़ (छ. ग.)की पावन धरा में बैठक आहुति किया गया
जिसमे सर्व सहमति से श्री लोकनाथ महंत जी को सह सम्मानित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर चुनकर राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली के अध्यक्ष चुना गया है, श्री लोकनाथ जी के साथ दो अन्य को भी पद सौपा गया है,(1)डॉ ललित कुमार मानिकपुरी जी को राष्ट्रीय संघरक्ष (2)महेश दास महंत जी को राष्ट्रीय संघरक्षक के पद पर प्रस्ताव पास कर नियुक्त किया गया है,
राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली के पदाधिकारी सदस्य आप पर आशा ही नहीं बल्किपूर्ण विश्वास वेक्त करते है की आप सभी समाज को भारतीय सविधान में निहित समाज के हितो को ध्यान में रखकर अपने पद का निर्वाहन करेंगे, हम सभी आपकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है, सूचना जारी कर्ता
माखन दास पनिका राष्ट्रीय संगठन सचिव,
शिवा जी महंत राष्ट्रीय महासचिव,
रुपलाल महंत राष्ट्रीय सचिव,
अनुमोदनार्थ, सह सस्थापक श्री महेत्तर दास महंत जी, राष्ट्रीय पनिका समाज विकास परिषद नई दिल्ली की राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष तिरिथ कुमारी मानिकपुरी
सस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री बलिदास मानिकपुरी, जी सर्व राष्ट्रीय कमेटी सर्व श्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री नवल दास मानिकपुरी जी राजेंद्र दास महंत जी,राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री एस दास जी,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.