पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
इरपनार धान खरीदी केंद्र में महाराष्ट्र राज्य का धान खपा रहे गाड़ी पर जब्ती की कार्रवाई की गई
बिजली खंभे में हुक लगाकर बिजली की चोरी कर रहा था प्रभारी , विभाग ने बिजली चोरी का प्रकरण बनाया
पखांजुर ।
धान खरीदी केंद्र ईरपनार में बाहरी राज्य का अवैध धान खपते खाद्य विभाग की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा । खाद्य विभाग की टीम को धान खरीदी केंद्र में कोचियों की रोजाना बाहरी धान खपने की शिकायत मिली थी जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई।
ज्ञात हो कि धान खरीदी प्रभारी शासन की महत्वपूर्ण योजना पर पलीता लगा रहा है। फड़ प्रभारी धान केंद्र में बाहरी राज्य महाराष्ट्र का धान खपा रहे हैं। जो शासन की योजना की विफलता को दर्शाता है बल्कि यह किसानों के हितों के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है। कोरेनार लैम्पस अंतर्गत ईरपनार धान खरीदी केंद्र में अनियमितता का अंबार है। बिजली चोरी कर धान फड़ में बिजली के उपकरण चलाया जा रहा था । बिजली विभाग ने मौके पर दबिश देकर पंचनामा बना जब्ती की कार्रवाई की है।
विदित हो कि लैंम्पस प्रभारी द्वारा खुलेआम बिजली के खंभे में हुक लगाकर 2 किलोवाट की बिजली चोरी कर रहा था। धान खरीदी केंद्र में अवैध झटका मशीन लगाया गया साथ ही कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, बड़े बड़े बल्ब दिन को भी जलाकर रखा गया । सूचना पर बिजली विभाग जेई बांदे डोमेन कुमार ठाकुर की टीम मौके पर पहुंचकर सम्बंधित फड़ प्रभारी के नाम पर पंचनामा बनाकर उपकरणों की जब्ती नामा बनाया।
सीजी 19 बीटी 6515 टाटाएस वाहन में धान खरीदी केंद्र ईरपनार में महाराष्ट्र का अवैध धान को कोचिया एक किसान के पट्टे में जमा कर रहा था जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने थाना बांदे पुलिस टीम के सहयोग से ईरपनार धान फड़ में पहुंचकर गाड़ी मालिक से पातासाजी किया तो उसने महाराष्ट्र से धान लाना स्वीकार किया । पुलिस ने फड़ में अवैध महाराष्ट्र की 30 बोरी धान को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई अवैध धान की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के दिशा में किया गया । पुलिस ने गाड़ी समेत 30 बोरी धान जब्त कर खाद्य विभाग को सुपुर्द किया है।
किसान माणिक कर्मकार, राधेश्याम ने बताया कि 17 रु 50 पैसा प्रति क्विंटल हमाली का अतिरिक्त चार्ज लैम्पस प्रबंधक और प्रभारी प्रबंधक के शय पर किसानों से लूटी जा रही है इसके अलावा धान सूक्ति के नाम पर किसानों से वसूली की जा रही।
वर्षण: जेई ने बताया कि सूचना के आधार पर संचालित धान फड़ ईरपनार में मौके पर टीम भेजी गई थी । मौके पर अवैध तरीके से चोरी की बिजली से उपकरण चलाते हुए पाया गया। पंचनामा बनाकर जब्ती की कार्रवाई की गई। आगे दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी
एसडीएम पखांजुर अंजोर सिंह पैकरा ने बताया कि अवैधानिक तरीके से बाहरी राज्य से धान फड़ में खपाते हुए पाएं जाने पर उचित कार्यवाही की जायेगी
विधायक विक्रम उसेंडी ने बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए आदेश दूंगा। उचित दंडात्मक कार्रवाई हो
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.