Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, January 4, 2025

मुकेश चंद्राकर पत्रकार की हत्या के विरोध में दर्री प्रेस क्लब द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च दोषियों पर निंदा कर कड़ी कार्रवाई की मांग,श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन दर्री कोरबा से भागीरथी यादव की रिपोर्ट

 मुकेश चंद्राकर  पत्रकार की हत्या के विरोध में दर्री प्रेस क्लब द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च दोषियों पर निंदा कर कड़ी कार्रवाई की मांग,श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन



दर्री कोरबा से भागीरथी यादव की रिपोर्ट


कोरबा/बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर उनके शव को सेप्टिक टैंक में छुपाने को लेकर प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश है,निर्मम हत्या के विरोध में और उनकी याद में शनिवार शाम 7 बजे दर्री प्रेस क्लब के सदस्यों ने जैलगांव चौक पर श्रद्धांजलि सभा और कैंडल मार्च निकला,जिसमें दर्री के पत्रकारों, ने हिस्सा लिया।इस मौके पर पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा की,निर्भीक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की मौत पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।


 इस दौरान पत्रकारों ने मुकेश के हत्यारों को कड़ी कार्रवाई की मांग की,वही पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून का सख्ती से लागू करने की मांग की है यहां के पत्रकार का कहना है कि यह घटना किसी एक पत्रकार के ऊपर नहीं अपितु लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर किया गया गहरा वार है ।उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र पर हमला है, बल्कि समाज के सच को सामने लाने वालों के खिलाफ भी एक गंभीर चेतावनी है।श्रद्धांजलि सभा में दर्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, संरक्षक सुधीर जैन सचिव संतोष गुप्ता कोषाध्यक्ष अजय राय,उपाध्यक्ष श्रीधर नायडू, भागीरथी यादव मणिपाल निंजा, सह सचिन अशोक अग्रवाल,विकास तिवारी बालकृष्ण मिश्रा  उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad