राजनांदगांव
अगस्त्य फाऊंडेशन भोपाल द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा की पहुंची यात्रा टीम
अगस्ता फाऊंडेशन भोपाल द्वारा दिनांक 24 0-1- 2025से 27 -01- 2025 तक विज्ञान गणित भौतिक रसायन की कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें प्रकृति शिक्षक विज्ञान यात्रा की टीम से श्री लखनलाल साहू व्याख्याता श्री भुनेश्वर मरकाम श्री अशोक जंघेल श्री हेमंत उइके श्री मनीष अहीर श्री राजेंद्र ठाकुर श्री चेतन दास सर्वा श्री नरेंद्र मानिकपुरी का इस फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षण हेतु चयनित हुए थे
कार्यशाला विभिन्न प्रयोगों जैसे सरल मोटर मस्तिष्क की संरचना सेंटर ऑफ मास, पेरिस्कोप वायुदाब, फेफड़ों की कार्यप्रणाली केलिडोस्कोप मैडलीफ की आवर्त सारणी जैसे 40 से अधिक प्रायोगिक मॉडलो का प्रयोग को जाना वह साझा किया
इन प्रयोगों को सरलता पूर्वक बच्चों को बेसिक ज्ञान सीखाकर विज्ञान के प्रति रुचिकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण लाया जा सकता है इसी बीच हमारे संस्था के ऊर्जावान विज्ञान संचारक श्री लखन लाल साहू जी के द्वारा मस्तिष्क की रचना कार्य प्रणाली पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा किया
की गई जिससे फाउंडेशन की टीम प्रभावित होकर संस्था की फीडबैक व सराहना कर भविष्य में साथ मिलकर कार्य करने की योजना बनाई गई फीडबैक मनीष अहिर के द्वारा दी गई अतिथि के रुप में उपस्थित फाउंडेशन के चीफ डायरेक्टर नगर के एसपी डीएसपी जिला शिक्षा अधिकारी SBI के क्रेडिट आफिसर ने संस्था की सराहना की और प्रायोगिक कीट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.