जिला सिवनी मध्यप्रदेश
गणेशगंज से बरमान के लिए निकली चुनरी यात्रा
मां नर्मदा जयंती के अवसर पर 151 फिट चुनरी की जाएगी अर्पण
110 किलोमीटर की दूरी चार दिनों में तय करेंगे श्रद्धालु
सी एन आई न्यूज सिवनी
नेशनल हाईवे 44 पर स्थित गणेशगंज से प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर पैदल यात्रा गणेशगंज से बरमान के लिए शुक्रवार को सुबह निरंतर नौवें वर्ष रवाना हुई l
यात्रा की शुरुआत गणेशगंज के सिद्धपीठ संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन हनुमान चालीसा पाठ एवं आरती कर की गई उसके पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा श्री राधाकृष्ण
शिवशंकर मंदिर एवं मां खेरापति मंदिर में विधिवत आरती पूजन पूरे भक्ति भाव के साथ की गई ।
यात्रा आरंभ होते ही एक तरफ़ जहां स्थानीय जनमानस के द्वारा मां नर्मदा यात्रा के दर्शन करने तथा चुनरी में फल ,फूल, यथा शक्ति दान अर्पित किया गया तो दूसरी ओर जगह जगह यात्रियों के स्वागत हेतू जल पान नाश्ता चाय का प्रबंध किया गया ।
गणेशगंज से बरमान दूरी लगभग 110 कि.मी. की यात्रा चार दिन में तय की जाएगी। यात्रा का पहला विश्राम बंजारी (जोवा परासिया), दूसरा विश्राम भंडारदेव (मुंगवानी), तीसरा विश्राम शनिमंदिर (लिंगा नरसिंहपुर बायपास) वही चौथे दिवस की यात्रा कर सभी श्रद्धालु बरमान पहुंचेंगे जहां विश्राम करते हुए संध्या कालीन मां रेवा के श्रीं चरणों में सुंदर भजन संकीर्तन का लाभ उठाएंगे।
यात्रा में गणेशगंज,गुंगवारा,मुतिया,बिजना,रायचोर, टिंगीटोला,ढोरियां,लालपुर,सहजपुरी, बदनौर, जोगीगुफा,पायली, बाम्हनवाड़ा सहित अन्य गांवों के भक्त शामिल हुए ।
110 किलो मीटर की यात्रा सकुशल संपन्न हो जिस हेतू बलराम ठाकुर,हरिओम ठाकुर,देवेंद्र सिंह ठाकुर, विमलेश सिंह ठाकुर, ऊपेंद्र सिंह ठाकुर, महेश सिंह ठाकुर,गोविंद भलाबी,संदीप साहू, मुकेश साहू,हेमंत चौकसे,अयोध्या चंद्रवंशी,बसंत चंद्रवंशी,भगवानी चंद्रवंशी,भारत चंद्रवंशी,सेवक चंद्रवंशी, सतेंद्र उइके,मनीराम यादव सहित अन्य सदस्यों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं ।
इनका कहना है
विगत आठ वर्ष की तरह निरंतर इस नौवें वर्ष भी गणेशगंज सहित आसपास क्षेत्रों से मां रेवा के भक्त सेंकड़ों की संख्या में बड़े ही उत्साह के साथ यात्रा में शामिल हुए हैं।
ठाकुर दिकपाल सिंह
नर्मदा यात्रा आयोजन कर्ता गणेशगंज
यात्रियों का जत्था जहां भी ठहरता है वहां भजन कीर्तन संगीत भी किए जाते हैं जिसमें यात्रा कर थके हुए श्रद्धालु आनंद मगन होकर अपनी थकान भूल जाते हैं और अगले दिन सुबह होते ही फिर पूरे जोश के साथ अपनी यात्रा आरंभ करते हैं।
शेलेंद्र केशरवानी
नर्मदा यात्रा मॉनिटरिंग कर्ता गणेशगंज
चार फरवरी को मां नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य पर सूरज कुण्ड घाट में नर्मदा मैया की पूरे विधि विधान से पूजन अर्चना की जाकर मां नर्मदा मैया को 51 मीटर लगभग (151 फिट) चुनरी भेंट की जाएगी तत्पश्यात विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा तथा संध्या कालीन मां रेवा की महाआरती संपन्न होगी।
विनय केशरवानी
नर्मदा यात्रा व्यवस्थापक गणेशगंज
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.