राजनांदगांव
शराब तसकरों पर थाना डोंगरगांव पुलिस की पैनी नजर , लगातार हो रही हैं आबकारी एक्ट की कार्यवाही ।
आरोपी पवन ठाकुर पर हुई आबकारी एक्ट की कार्यवाही
आरोपी लुकछुप कर अटल आवास कालेज रोड, डोंगरगांव के पास करता था शराब की बिक्री ,
पुलिस अधीक्षक श्रीमान मोहित गर्ग भा0पु0से0 के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगाव पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 31.01.25 को थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने वाले पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । ज्ञात हो कि थाना डोंगरगांव को सूचना प्राप्त हुआ था। कि अटल आवास कालेज रोड, डोंगरगांव के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहें कि सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागयी अधिकारी डोंगरगांव के पर्यवेक्षण थाना डोंगरगांव की टीम के द्वारा अटल आवास कालेज रोड, डोंगरगांव के पास रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही के दौरान मौके पर आरोपी को रंगे हाथों अवैध शराब बिक्री करते पाया गया , एवं आरोपी के पेश करने पर कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब शोले छ0ग0 निर्मित प्रत्येक के 180ml भरा 3240 एमएल , कीमती रकम 1620/-रूपये , शराब बिक्री रकम 270/- रूपये , जुमला कीमती 1890/- रूपये को धारा- 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया हैं । आरोपी पवन ठाकुर पिता रमेश ठाकुर , उम्र- 32 साल, पता- अटल आवास , कालेज रोड डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव ,जिला राजनांदगावं ,छ0ग0 को मौके पर धारा सदर में गिर0 कर आरोपी के खिलाफ अप0धारा - 34(1)(ख) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया हैं ।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी /कर्मचारी
सउनि अनिल झां , आर0 390
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.