Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, February 1, 2025

ऐतिहासिक और समावेशी बजट – विकसित भारत की दिशा में देश चल पड़ा है- खंडेलवाल


ऐतिहासिक और समावेशी बजट – विकसित भारत की दिशा में देश चल पड़ा है- खंडेलवाल



चाँदनी चौक से सांसद तथा कनफ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा है की केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत केंद्रीय बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समावेशी विकास के विज़न को सार्थक करता है और अब भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते पर चल पड़ा है। 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं और 25 लाख की आय वाले व्यक्ति को टैक्स में एक लाख रुपए का लाभ होगा - यह बहुत बड़ी राहत है , जिसका देश भर के व्यापारियों ने बड़ा स्वागत किया है


कैट राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने केंद्रीय बजट को एक सशक्त आर्थिक दस्तावेज बताते हुए कहा की बजट से देशभमें व्यापार एयर लघु उद्योग को बढ़ावा देने की अनेक घोषणाओं से जहां व्यापार के नए अवसर उपलब्ध होंगे वहीं दूसरी ओर ईज़ इफ डूइंग बिज़नेस के तहत व्यापार करने की प्रक्रिया भी अधिक सुगम होगी। यह बजट देश के समग्र विकास को गति देने वाला, व्यापारियों, उद्यमियों, मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए प्रोत्साहन देने वाला बजट है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है और देश के आर्थिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला साबित होगा।


 कैट राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने कहा की  व्यापार और उद्योग के लिए यह बेहद प्रगतिशील बजट है।व्यापार जगत को सहूलियत देने के लिए कराधान (टैक्स) में संतुलन बनाए रखा गया। डिजिटल और MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं।ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और सरल बनाया गया है, जिससे व्यापारियों को सीधा लाभ मिलेगा।

रोजगार सृजन के लिए नई योजनाओं की घोषणा की गई है। बुनियादी ढांचे (इन्फ्रास्ट्रक्चर) पर निवेश से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।टार्टअप और उद्यमियों के लिए प्रोत्साहन योजनाएँ जो भारतीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगी।


कैट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन ने कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई को 74% से बढ़कर 100% तक निवेश सीमा की गई है जो एक अच्छी पहल है,


बजट पर जितेंद्र पचौरी ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से 5 लाख किया जाना एक अच्छी पहल है,

किसानों को ट्रेक्टर , इम्प्लीमेंट , स्प्रिंकलर सिस्टम एवं पेस्टिसाइड्स पर GST  जी.एस.टी. टैक्स की कोई राहत नहीं जिससे कृषि वर्ग में निराशा ।

पेट्रोल एवं डीजल पर जीएसटी लागू न होने से आम जनता में निराशा ।


आज के बजट में सभी वर्ग को किया गया खुश,(दीपक सेठी)




इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में लिथियम बैटरी पर आयात शुल्क मुक्त करने पर मोबाइल फोन, ई बाइक, ई रिक्शा एव ई कार सस्ती होगी, 


एमएसएमई की स्कीम में 5 करोड रुपए की लिमिट को बढ़ाकर 10 करोड रुपए कर दिया जाना एक अच्छी पहल,


अब हर खिलौने पर लिखा होगा मेड इन इंडिया


सरकार द्वारा इस बजट में एक बहुत महत्वपूर्ण घोषणा की गई है हिंदुस्तान में खिलौने का सबसे बड़ा हब बनाया जाएगा, जिससे इस व्यापार से जुड़े व्यापारी एवं मैन्युफैक्चरर्स इंडस्ट्रीज को फायदा होगा एवं मेड इन चाइना के खिलौने को बाय-बाय किया जाएगा,


सीमा सिंग चौहान ने कहा की मेडिकल स्टूडेंट्स के वलिए कॉलेज में 10000 सीट बढ़ाया जाना बहुत अच्छी पहल है, 

आई .टी. सेक्टर में 6500 सीट बढ़ाई जाएगी यह एक बहुत अच्छी पहल है,


कैट जिला अध्यक्ष रोहित खटवानी ने कहा देश में बदलते हुए युग को देखते हुए आई शिक्षा पर 500 करोड़ का बजट बहुत अच्छी खबर है,


मनु शरद तिवारी ने कहा कि इस बजट में टूरिज्म को बढ़ावा दिया गया एवं मेडिकल टूरिज्म को भी प्राथमिकता दी गई है यह एक अच्छा कदम है,


मनोज जसाठी ने कहा कि टीवी एलईडी एलसीडी सस्ते होंगे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी, सीनियर सिटीजन को आईटीआर भरने की सीमा 2 साल से बढ़कर 4 साल कर दी गई है जो एक अच्छा कदम है,



दीपक सेठी 

जबलपुर (मध्य प्रदेश)

9826162271

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad