पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584
पंखाजूर क्षेत्र के 20 आदिवासी छात्र- छात्राएं चंडीगढ़ (पंजाब ) भ्रमण के उपरांत, BSF कैंप पखांजूर पहुंचने पर साझा किए अपने अनुभव।
ज्ञात हो कि 47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा दिनांक 21 जनवरी 2025 को पंखाजूर (कांकेर) क्षेत्र के दूर-दराज व नक्सल प्रभावित इलाकों के 20 आदिवासी छात्र-छात्राओं को 16 वां आदिवासी युवा आदान - प्रदान कार्यक्रम के तहत चंडीगढ़ (पंजाब) भ्रमण के लिए रवाना किया था और 10 दिन के भ्रमण के उपरांत ये छात्र छात्राएं दिनांक 02 फरवरी 2025 को वापस बीएसएफ कैंप, पखांजूर पहुंचे जहां पर इन छात्र-छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर श्री अमरेंद्र कुमार पांडे, द्वितीय कमान अधिकारी, 47 बटालियन के द्वारा भ्रमण के उपरांत आने वाले छात्र-छात्राओं से भ्रमण से संबंधित बातचीत की और इनसे भ्रमण के दौरान मिलने वाले अनुभव के बारे में बात की तथा छात्र-छात्राओं से उनकी समस्या के बारे में पूछा, जिस पर छात्र-छात्राओं के द्वारा बताया गया कि उन्हें भ्रमण के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई और वह सभी बहुत खुश हैं क्योंकि इससे पहले वह कभी भी चंडीगढ़ (पंजाब) जैसी अच्छी जगह पर नहीं गए थे और बताया कि वो भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में शामिल होना चाहते हैं।
इस अवसर पर महोदय ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बाहर भ्रमण कर इन युवाओ को बाहरी स्थानों के आधुनिक विकास, आर्थिक विकास, संस्कृति कला व पहनावा के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हुआ है जो कि इनके विकास में सहायक बनेगा और साथ ही आगे भी 10 लड़के और 10 लड़कियों के समूह को देश के 02 अन्य राज्यों में आने वाले दिनों में भेजा जाएगा । ज्ञात हो कि अभी तक 47 बटालियन BSF के द्वारा लखनऊ, पुणे तथा चंडीगढ़ का सफलतापुर्वक भ्रमण करवाया जा चूका हैं जिसमें पाखंजुर छेत्र के 30 छात्र व 30 छात्राएं कुल 60 आदिवासी युवा शामिल हैं!
अंत में महोदय ने यह भी बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य दूर-दराज व नक्सल प्रभावित इलाके में रहनें वाले आदिवासी युवाओं का मार्गदर्शन करने साथ ही उनको सशक्तिकरण करना है ताकि उनके व्यक्तित्व और कौशल का विकाश हो सके। इस अवसर पर भ्रमण से वापस आने वाले युवा काफी खुश और उत्साहित दिखे साथ ही 47 बटालियन BSF को बहुत धन्यवाद करते देखे गए ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.