नगरीय निकाय चुनाव में बागी प्रत्याशीयों का हो सकता है बड़ा खेल ।
अजय नेताम रिपोर्टर / तिल्दा-नेवरा। नगरपालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंक दिया है ,वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी समर में मुकाबला करने को आतुर है ,ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है ,
तिल्दा-नेवरा नगरपालिका में कुल 24768 मतदाता हैं जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 12670 है ,वहीं पुरूष मतदाता 12098 है । 24768 मतदाता की संख्या वाली तिल्दा-नेवरा नगरपालिका क्षेत्र में अध्यक्ष पद पर सात प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं ,जिनमें कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण वर्मा वहीं भाजपा से चंद्रकला वर्मा ,वहीं
राजकुमार सोनी आम आदमी पार्टी ,गौकरण निषाद भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ,,संतोष यदू जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ,सुमंत कश्यप शिवसेना , एवं दीपक कुमार साहू निर्दलीय चुनावी संघर्ष कर रहे हैं । माना जा रहा है कि इस चुनावी दंगल में कांग्रेस भाजपा के प्रत्याशी के मत को अन्य दलीय प्रत्याशी व निर्दलीय उम्मीदवार प्रभावित कर सकता है ।
निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार साहू जो कि भाजपा संगठन से ताल्लुकात रखता है ,जिनके पास एक युवा वर्ग का समूह भी है ,वहीं साहू समाज का दखलंदाज़ी हो तो भाजपा के एक बड़ा वोट बैंक को प्रभावित कर सकता है ,वहीं अन्य प्रत्याशी जो किसी ना किसी दल से अधिकृत है वह भी भाजपा कांग्रेस के समीकरण को गड़बड़ा सकता है ।
माना जा रहा है कि अगर तीन हजार वोट अगर बागी प्रत्याशी के पक्ष में पड़ता है ,तो उस परिस्थिति में प्रमुख राजनीतिक दल के प्रत्याशी के जीत का रास्ता आसान नहीं होगा ।
गौरतलब हो कि कांग्रेस व भाजपा के दोनो अधिकृत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी बतौर पार्षद प्रतिनिधि हैं , इनके कार्यकाल में विकास की गति कैसे रही ,उन पर भी आंकलन किया जा रहा है ।























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.