बेमेतरा जिले मे व्यवस्थित मतदान दल संयोजन हेतु छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला बेमेतरा के पदाधिकारियों के द्वारा ज्ञापन दिया गया।
छत्तीसगढ़। आज जिला निर्वाचन अधिकारी, एडिशनल कलेक्टर & कलेक्टर बेमेतरा, को छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के द्वारा अभी स्थानीय चुनाव में गंभीर बीमारी, तथा विशेष आवश्यकता वाले कर्मचारियों को ड्यूटी मुक्त रखने तथा जिले में संपन्न होने वाले दो चरणों के चुनाव जिसमे पहले चरण 17/2/25 जो बेमेतरा -- नवागढ ब्लॉक में होना है, उसमें साजा -- बेरला के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा दूसरे चरण का चुनाव 23/2/25 को साजा -- बेरला में होना है उसमें बेमेतरा-- नवागढ़ ब्लॉक के कर्मचारियों का मतदान दल पुनर्गठित करते हुए
बेतरतीब मतदान दल तथा स्थानीय ब्लॉक में मतदान दिवस को ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखकर कर्मचारियों के मताधिकर संरक्षित करने के संबंध में दिनांक 30/01/25 को छग शिक्षक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे तथा जिला बेमेतरा के प्रवक्ता तारण दास मानिकपुरी सहित छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला बेमेतरा के पदाधिकारीगण जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा से चर्चा कर
इनके वास्ते कलेक्टर साहब के नाम ज्ञापन सौंपे। वहीं 31/01/25 को जिले के पदाधिकारी इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से कोई पहल न होने को देखकर कलेक्टर साहब बेमेतरा को चर्चा कर अवगत कराया गया।
जिस पर कलेक्टर साहब बेमेतरा द्वारा जिले में बढे हुए बूथ के कारण बूथों की संख्या लगभग 1100 बूथ बताया गया जिसके लिए 5500 कर्मचारियोँ की जरूरत पर चिंता व्यक्त करते हुए। वहीं पदाधिकारियों ने जिले में कार्यरत 5000 शिक्षकों, 1500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यानि 6500 कर्मचारियों से ब्लॉक वाइस अल्टरनेट ड्यूटी लगाकर सुचारु रूप से चुनाव संपन्न होने का पक्ष रखे। जिस पर कलेक्टर साहब ने अधिक से अधिक कर्मचारीयों को एक ही निर्वाचन ड्यूटी करने तथा यथा संभव स्थानीय कर्मचारी मतदाता मताधिकार प्रयोग कर पाने का जिला छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा को आश्वस्त किए। छग शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला बेमेतरा की ओर से श्री बसंत कौशिक (प्रदेश कार्य. अध्यक्ष), पवन साहू (जिला कार्य. अध्यक्ष),अशोक ध्रुव (जिला अध्यक्ष) तारण दास मानिकपुरी (जिला प्रवक्ता) , लोमन वर्मा (जिला मीडिया प्रभारी),अजय यादव (ब्लॉक अध्यक्ष साजा), जमुना सिंह राज (कोषाध्यक्ष साजा) , कौशल अवस्थी(प्रदेश कार्य.) रोहित सेंगर,नरेश बघेल, , पोखन साहू , चंद्रशेखर पटेल, धनेश रजक, कमल शर्मा , हृदय राम निर्मलकरआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अब देखना ये होगा कि जिला बेमेतरा में कितने कर्मचारीयों को स्थानीय चुनाव में अपना वोट डालने का अवसर मिल पाता है। और कितने कर्मचारी अपने माताधिकार् से वंचित हो जायेंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.